Close

जिस संजीव कुमार के लिए ताउम्र रहीं कुंवारी, उसी संजीव कुमार की डेथ एनिवर्सरी पर ली आखिरी सांस, दिल को छू जाएगी संजीव-सुलक्षणा की अधूरी लव स्टोरी (Sulakshana Pandit Death: Actress-Singer dies on the same day as Sanjeev Kumar; the man she loved deeply but could never marry)

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर सुलक्षणा पंडित (Sulakshana Pandit Death) अब इस दुनिया में नहीं हैं. कल 06 नवंबर 2025 को मुंबई के एक हॉस्पिटल में उन्होंने आखिरी सांस ली. एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित लंबे समय से बीमार चल रही थीं. कल हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया. 6 नवंबर को संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) की डेथ एनिवर्सरी थी और इसी दिन सुलक्षणा ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया. शायद ये संयोग ही है कि जिसके साथ के लिए वो जिंदगीभर तड़पती रहीं, आखिरकार मौत ने उन्हें वो साथ नसीब कर दिया. 

मोहब्बत की कुछ दास्तान ऐसी होती हैं जो जब भी याद आती हैं, मन को टीस देती हैं. सुलक्षणा पंडित-संजीव कुमार की लव स्टोरी भी ऐसी ही थी, जो अधूरी ही रह गई, जिसे कभी रिश्ते का नाम तो नहीं मिल पाया, लेकिन उनकी कहानियां लोग हमेशा याद रखेंगे.

सुलक्षणा पंडित संजीव कुमार से बेइंतहां मोहब्बत करती थीं. उन्होंने संजीव कुमार के साथ कई फिल्मों में काम किया और वो उनसे मोहब्बत करने लगीं. संजीव कुमार की आंखों में एक चमक थी, एक सादगी थी और सुलक्षणा इसी चमक, इसी सादगी की दीवानी हो गईं और संजीव कुमार से बेपनाह इश्क करने लगीं. वो उनसे शादी करना चाहती थीं. उन्होंने खुद संजीव कुमार के सामने शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन उन्होंने साफ ना कह दिया. 

दरअसल संजीव कुमार की जिंदगी में पहले से ही कोई और था. वो एक बड़ी ऐक्ट्रेस से प्यार करते थे, लेकिन उस एक्ट्रेस ने भी संजीव कुमार का प्यार एक्सेप्ट नहीं किया. इस तरह से संजीव कपूर का प्यार भी अधूरा रह गया और सुलक्षणा का भी. यही अधूरा प्यार सुलक्षणा के जीवन का सबसे बड़ा दर्द बन गया. उन्होंने कभी शादी नहीं की, लेकिन इंतज़ार करती रहीं कि शायद संजीव कुमार मां जाएं लेकिन ऐसा हो न सका. सुलक्षणा ने कभी शादी नहीं की. संजीव कुमार की वजह से वह ताउम्र अविवाहित रह गईं.

फिर संजीव कुमार इस दुनिया को छोड़कर  चले गए. उनके निधन के बाद वे पूरी तरह टूट गईं. संजीव कुमार की मौत के बाद सुलक्षणा ने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली. वक्त के साथ वह सार्वजनिक जीवन से दूर होती गईं और आखिरकार एक शांत, तन्हा अंत की ओर बढ़ गईं. 

40 साल पहले जिस दिन संजीव कुमार ने दम तोड़ा था, उसी दिन वो भी दुनिया को अलविदा कह गई. ऐसी थू सुलक्षणा पंडित की मोहब्बत, जो आखिरी सांस तक संजीव कुमार को टूटकर चाहती रहीं.

Share this article