- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
लग गए 440 वोल्ट…फिल्म...
Home » लग गए 440 वोल्ट…फिल्म...
लग गए 440 वोल्ट…फिल्म सुल्तान का हाई वोल्टेज ड्रीम सॉन्ग

ड़्रीम सॉन्ग की लिस्ट में शामिल हो गया है एक नया गाना. फिल्म सुल्तान का नया ड्रीम सॉन्ग लेकिन छोड़ा-सा हटकर है, क्योंकि ये है हाई वोल्टेज वाला ड्रीम सॉन्ग. इस गाने में आरफ़ा जैसे ही सुल्तान को छुती है, वैसे ही सुल्तान को 440 वोल्ट का झटका लग जाता है. सुल्तान का नया रोमांटिक गाना काफ़ी इंट्रेस्टिंग हैं. इस गाने को सलमान और अनुष्का ने बड़े ही अलग अंदाज़ में टि्वटर पर शेयर किया. जहां अनुष्का ने लिखा, ”कौन जाने कैसा तेरा मेरा कनेक्शन”, तो वहीं सलमान ने ट्वीट किया, ”440 पता नहीं बट अपना वर्ज़न 12 वोल्ट तो होगा मिनीमम.” जबकि दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ”बारह वोल्ट इज़ काफ़ी फॉर नाउ?” अब तक सुल्तान को दो गाने रिलीज़ हुए हैं और दोनों ही गाने रोमांटिक है. देखते हैं अगला सॉन्ग क्या नया रंग लिए होगा.
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.