Link Copied
सुल्तान हुआ रोमांटिक!
सुल्तान सिर्फ़ अखाड़े में दो-दो हाथ ही नहीं करता है, बल्कि वो तो बेहद रोमांटिक भी है. जी हां, सुल्तान फिल्म में एक रोमांटिक एंगल भी है, जो नज़र आएगा आरफ़ा और सुल्तान के बीच. अनुष्का शर्मा यानी आरफ़ा को एक पार्टी में याद करते हुए गाना गा रहे हैं सलमान खान यानी सुल्तान. इस रोमांटिक ट्रैक को गाया है राहत फतेह अली खान ने और म्यूज़िक है विशाल-शेखर का. सुल्तान ईद के मौक़े पर रिलीज़ होगी.
https://youtu.be/6TPcwWHZN_0