Close

समर स्पेशल: फ्राइड आइस्क्रीम (Summer Special: Fried Icecream)

वैसे तो आपने आइसक्रीम के कई फ्लेवर ट्राई टेस्ट किये होंगे, लेकिन इस बार हम आपको बता रहे हैं कुछ अलग तरह की आइसक्रीम बनाने की विधि-

सामग्री:

  • 5 स्कूप वेनीला आइस्क्रीम (फ्रीज़र में रखी हुई एकदम चिल्ड)
  • सवा कप मैदा
  • डेढ़ कप पानी
  • तलने के लिए तेल
  • थोड़ा-सा कॉर्नफ्लेक्स का चूरा (कोटिंग के लिए)

विधि:

  • मैदे और पानी को मिलाकर घोल बनाएं और अलग रख दें.
  • एक स्कूप चिल्ड आइस्कीम को मैदे के घोल में डुबोकर कॉर्नफ्लेक्स के चूरे में लपेट लें.
  • फिर दोबारा फ्रीज़र में 20-25 मिनट तक सेट होने के लिए रखें.
  • कड़ाही में तेल गरम करके चिल्ड आइस्क्रीम को 30 सेकंड तक तलकर तुरंत निकाल लें.

नोट:

  • कॉर्नफ्लेक्स में लपेटी हुई आइस्क्रीम एकदम चिल्ड होनी चाहिए.
  • कड़ाही में जब तेल तेज़ गरम हो जाए, तभी फ्रीज़र से आइस्क्रीम बाहर निकालें, वरना आइस्क्रीम पिघल जाएगी.
  • एक बार में केवल एक ही आइस्क्रीम तलें.

Share this article