Close

Viral! रिंकू भाभी ने सबको बता दिया कि उनका हसबैंड उन्हें प्यार नहीं करता! सुनील ग्रोवर का फनी वीडियो! (Sunil Grover’s New Song In ‘Rinku Bhabhi’ Style!)

rinku-1 (1) (1)कपिल शर्मा के शो की रिंकू भाभी का एक वीडियो इन दिनों ख़ूब वायरल हो रहा है. रिंकू भाभी यानी सुनील ग्रोवर ने महिला दिवस के मौक़े पर एक वीडियो रिलीज़ किया है, जिसमें वो शो के गेटअप में हैं और अपने पति के बारे में गाकर बता रहे हैं कि वो उनसे प्यार नहीं करते. पहली बार इस गाने में आप रिंकू भाभी के पति को भी देख पाएंगे. इस गाने को सुनील ने ही लिखा और गाया है. इस गाने में कॉमेडी का डबल डोज़ है और आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे. सुनिए और देखिए रिंकू भाभी की परेशानी. https://www.youtube.com/watch?v=37jSVy-9FOs

Share this article