Close

गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के बीच हुए पारिवारिक झगड़े पर सुनीता आहूजा ने तोड़ी चुप्पी (Sunita Ahuja breaks silence on family fight between Govinda and Krushna Abhishek)

हाल ही में दिए इंटरव्यू में सुनीता आहूजा (Sunita Aahuja) ने गोविन्दा(Govinda) और अपनी शादी के बारे में, उनके स्टारडम (Stardom) और एक्टर से जुड़ी हुई कई बातों का खुलासा किया. इसी के साथ सुनीता ने गोविन्दा और कृष्णा के बीच हुए पारिवारिक झगड़े (Family fight between Govinda and Krushna Abhishek) के बारे में भी बात की.

Sunita Ahuja

पिंकविला को दिए एक्सक्लूजिव इंटरव्यू में सुपर स्टार गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने ये बात कंफर्म की कि उनकी फैमिली और कृष्णा अभिषेक के बीच 7 साल से चले आ रहे पारिवारिक झगडा खत्म हो गया है. सुनीता ने गोविंदा के साथ अपने रिश्ते के शुरुआती दिनों को याद किया और बताया कि उनके रिश्ते को सबसे पहले पहली बार कृष्णा की मां पद्मा शर्मा ने नोटिस किया था.

Sunita Ahuja

सुनीता ने कृष्णा अभिषेक की मां और गोविंदा की बहन पद्मा शर्मा के साथ अपने रिश्ते को याद करते हुए कहा - कृष्णा की मां पद्मा शर्मा मेरी फेवरेट थी. सबसे पहले उन्हें मेरे और गोविंदा के अफेयर के बारे में पता चला था. क्योंकि पद्मा जी ने ही मुझे गोविंदा से मिलवाया था. आज भी गोविंदा की हर सक्सेस के लिए वे ही हकदार हैं.

Krushna Abhishek

इंटरव्यू के दौरान सुनीता से कृष्णा अभिषेक- कश्मीरा शाह और उनके बीच हुए पारिवारिक झगड़े के बारे में सवाल पूछा तो दुनिया बोलीं - कब तक में अपने बच्चों से नाराज़ रह सकती हूं. हर कोई अपनी जगह सही है तो फिर मैं क्यों किसी से नाराज रहूं. मैं अपने सभी बच्चों को आशीर्वाद देना चाहती हूं. वे लोग भी मेरे अपने हैं.बता दें कि गोविंदा और कृष्णा के बीच झगड़े की शुरुआत 2016 में हुई थी.

Krushna Abhishek

कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में कृष्णा के एक मजाक से गोविंदा और सुनीता नाराज़ हो गए थे. बाद में यही झगड़ा सुनीता और कश्मीरा के बीच सार्वजनिक रूप से तनातनी का कारण बना.

Govinda

7 वर्षों के तनावपूर्ण पारिवारिक मुद्दों के बाद गोविंदा और कृष्णा साल 2024 में 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में फिर से मिले. शो के दौरान कृष्णा और गोविंदा का मिलन दिल को छू लेने वाला क्षण था. इस पल ने बॉलीवुड के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल फैमिली झगड़े को खत्म कर दिया.

Share this article