Close

प्रधानमंत्री मोदी से भी आगे निकल गईं सनी लियोनी, जानिए कैसे? (Sunny Leone Becomes Most Googled Celebrity In India)

गूगल सर्च (Google Search) में इस साल अगस्त के पहले हफ्ते तक सबसे अधिक ढूंढे जाने वाली हस्तियों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान को पीछे छोड़ते हुए अभिनेत्री सनी लियोनी (Sunny Leone) शीर्ष स्थान पर बनी हुई हैं. Sunny Leone Sunny Leone गूगल ट्रेंड्स एनालिटिक्स के अनुसार, सनी से जुड़ी ज्यादातर खोजें उनके वीडियो के संबंध में हैं, इसके अलावा उनकी बायोपिक श्रृंखला 'करणजीत कौर : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी' को भी लोगों ने ढूंढा है. इसके अलावा सनी से जुड़े अधिकतर सर्च ट्रेंड्स बताते है कि उन्हें सबसे ज्यादा पूर्वोत्तर के राज्यों जैसे मणिपुर और असम में खोजा गया. Sunny Leone Sunny Leone शीर्ष स्थान पर बने रहने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सनी ने कहा, “मेरी टीम ने मुझे इस बात की जानकारी दी और मैं इसका श्रेय अपने फैंस को देना चाहूंगी, जो हमेशा मेरे लिए खड़े रहे हैं.यह एक महान भावना है.” आपको बता दें कि पिछले साल भी सबसे ज़्यादा सर्च किए जानेवाले लोगों में सनी पहले स्थान पर थीं. आपको बता दें कि बॉलीवुड में उनके करियर की शुरुआत फिल्‍म 'जिस्‍म 2' से हुई थी जिसको फिल्म क्रिटिक्स की कोई खास प्रतिक्रिया नहीं मिली लेकिन फिल्‍म ने ठीकठाक कमाई की थी. शुरुआती दौर में उन्‍हें बॉलीवुड में काफी संघर्ष करना पड़ा, क्‍योंकि वह पहले पोर्न स्‍टार थीं और उन्‍हें कोई भी निर्माता/निर्देशक अपनी फिल्‍म में नहीं लेना चाहता था. हालांकि इसके बावजूद वह अपने अभिनय के दम पर बॉलीवुड की कई फिल्‍मों में काम कर चुकी हैं और अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. जिस्‍म 2, जैकपॉट, रागिनी एमएमएस 2 जैसी फिल्‍मों में वे अपनी पुरानी छवि की छाप छोड़ चुकी हैं और दर्शकों ने भी इसे काफी पसंद किया है. आलम यह था कि लोग इन फिल्‍मों को सिर्फ सनी लियोनी के नाम पर देखने गए. हाल ही में जी 5 पर सनी लियोनी की आत्मकथा वेब सीरिज रिलीज की गयी, जिसमे उनके बचपन और पोर्न स्टार से लेकर बॉलीवुड आइटम क्‍वीन तक के सफर को बखूबी दर्शाया गया, सीरिज में सनी नेे अपने किरदार की भूमिका खुद अदा  किया था. ये भी पढ़ेंः श्रीदेवी के बर्थडे पर जाह्नवी ने ऐसे याद किया अपनी मम्मा को (Sridevi Birth Anniversary: Janhvi Kapoor And Other Celebs Remember The Legend)    

Share this article