कॉन्फिडिरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स ने सनि लियोनी पर ग़ैरजिम्मेदार होने व पैसे के लिए देश की सांस्कृतिक भावनाओं से खेलने का आरोप लगाया है. दरअसल, गुजरात के वड़ोदरा में मैनफोर्स की ओर से नवरात्रि की शुभकामना संदेश के होर्डिंग्स लगाए गए थे. इस होर्डिंग्स में सनी लियोनी की तस्वीर दिखाई दे रही है. हालांकि, होर्डिंग में कहीं भी कंडोम शब्द का प्रयोग नहीं हुआ है. इसमें मैनफोर्स की ब्रांड एम्बेसडर सनी लियोनी के साथ मैनफोर्स का लोगो और 'प्ले, लव और नवरात्रि' की टैगलाइन दिख रही है.
कुछ संगठनों ने इन होर्डिंग को हटाने की मांग करते हुए केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को शिकायती चिट्ठी लिखी है. कॉन्फिडिरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स ने केंद्रीय मंत्री पासवान को लिखे शिकायती पत्र में कहा, "त्यौहार के मौके पर गुजरात के ज्यादातर शहरों में मैनफोर्स के बैनर सांस्कृतिक मूल्यों के खिलाफ हैं. ये युवाओं को मैनफोर्स कंडोम इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. सड़कों पर सनी लियोनी के ऐसे विज्ञापन लगाना मार्केटिंग की बेहूदा स्ट्रैटजी है."
https://twitter.com/secular_x
आपको बता दें कि गुजरात में नवरात्रि बेहद धूमधाम से मनाई जाती है. एेसे में इस तरह की होर्डिंग्स वहां के लोगों में चर्चा व विवाद का विषय बन गया है. सुनने में आया है कि होर्डिग्स को कल शाम ही हटा दिया गया. इस बारे में अभी तक सनी लियोनी की तरफ़ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
फिल्म व टीवी जगत से जुड़ी अन्य ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
Link Copied
