Close

सनी लियोन ने मालदीव्स से शेयर कीं फैमिली हॉलिडे की फोटोज और मज़ेदार वीडियो (Sunny Leone Shares Holiday Pics And Fun Video From Maldives)

एक्ट्रेस सनी लियोन आजकल मालदीव्स में फैमिली के साथ छुट्टियां बिता रही हैं. एक्ट्रेस लगातार से वहां से फैमिली वेकेशन की  तस्वीरें शेयर कर अपने फैंस को अपडेट कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी और अपने बच्चों की पूल फोटोज और बीच पर मस्ती करते हुए शेयर की हैं.

आखिरी बार सनी लियोन ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में नज़र आई थीं. कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने के बाद सनी लियोन अपने बिजी रूटीन से ब्रेक लेकर वेकेशन पर हैं. एक्ट्रेस अपने पति डेनियल वेबर और उनके तीन बच्चों - बेटी निशा और जुड़वां बेटों नूह और अशर के साथ मालदीव में फन टाइम बिता रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने मालदीव्स वेकेशन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पे शेयर किये हैं.

सनी लियोन ने अपने इंस्टाग्राम फन वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- ये क्या है @dirrty99 मैंने इसके लिए बहुत मेहनत की है. इनकी स्माइल के लिए!! निशा, अशर और नूह! फैमिली  वेकेशन की इन तस्वीरों और वीडियोज को सनी  लियोन के फैंस  बहुत पसंद कर रहे हैं.

 एक्ट्रेस के एक फैन ने कमेंट करते हुए नाइस फैमिली लिखा है, तो दूसरे फैन ने वॉव कहकर अपना रिएक्शन दिया है. वहीं एक सोशल मीडिया यूजर ने बड़ी हैरानी से सनी से सवाल किया है कि क्या ये आपकी ही फैमिली है? 

इस से पहले भी एक्ट्रेस ने पूल के अंदर से अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा- देखिये बच्चे स्विमिंग कर रहे हैं! यहाँ रिलेक्सिंग टाइम हैंं!

Share this article