बीबी क्रीम
बेस मेकअप के लिए सनस्क्रीन, मॉइश्चराइज़र और फिर फाउंडेशन....यदि आपको इतना सबकुछ करने का मन नहीं कर रहा है तो बीबी क्रीम (BB Cream) आप जैसों के लिए बनाया गया है. यह तीनों प्रॉडक्ट्स का काम अकेले करता है.
मस्कारा
अगर ऑफिस के लिए देरी हो रही हो तो आंखों पर काजल और आईलाइनर लगाने के लिए समय निकालना बहुत बड़ा काम लगता है. ऐसे में मस्कारा (Mascara) आपकी इस मुश्किल को आसान बना सकता है. मस्कारा को ऊपरी व निचली पलकों पर लगाएं. आपकी आंखें तुरंत बड़ी व ख़ूबसूरत नज़र आने लगेंगी. मस्कारा आईब्रो जेल का भी काम करता है. इसे अपनी भौंहों पर हल्के हाथों से घुमाएं. भौंहें काली व भरी हुई दिखेंगी.
यह न स़िर्फ मेकअप सेट करता है, बल्कि पलकों को घना दिखाने में भी मदद करता है. मस्कारा लगाने से पहले इसे आईब्रोज़ पर लगाएं. लिपस्टिक को मैट इफ़ेक्ट देने व ज़्यादा देर तक टिकाएं रखने के लिए लिपस्टिक लगाने के बाद हल्का ट्रान्सल्युसेंट पाउडर अप्लाई करें. ट्रान्सल्युसेंट पाउडर को स्कैल्प पर मलें. ये स्कैल्प से अतिरिक्त तेल व गंदगी को सोख लेता है.
बिना कुछ किए चेहरे को इंस्टेंट ग्लो देना हो तो रेड लिपस्टिक (Red Lipstick) लगा लीजिए. आपकाचेहरा खिल उठेगा व लोगों को ध्यान दूसरी चीज़ों पर जाएगा ही नहीं.
