टीवी की पापुलर नागिन सुरभि चंदना ने जयपुर में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करन शर्मा के साथ शादी रचा ली. और अब एक्ट्रेस की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
जयपुर के चोमू पैलेस में ग्रैंड वेडिंग सेलिब्रेशन के बीच टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने अपने मंगेतर करन शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं. सुरभि और करन की शादी में फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्त शामिल हुए.
शादी के बाद अब सोशल मीडिया पर न्यूली वेड्स की शादी का वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं. शेयर किए गए वीडियो में करन सुरभि का हाथ थामे हुए दिखाई दे रहे है.
एक्ट्रेस की क्लोज फ्रेंड मानसी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में मानसी फिल्म मैंने प्यार किया के गाने पर एंट्री कर रही हैं. और दूल्हे राजा बने करन शर्मा उनका हाथ थामकर उन्हें मंडप तक ले जाते हैं.
दुल्हन बनी सुरभि ने अपनी शादी में ग्रे कलर का लहंगा पहना है, जिसमें एक्ट्रेस बेहद खुबसूरत लग रही हैं. करन ने भी सुरभि से मैच करता हुआ ग्रे कलर की शेरवानी में हैंडसम लग रहे हैं.