Close

ड्रग्स गैंग पर कसेगा शिकंजा, NCB सारा अली खान-श्रद्धा कपूर को भेजेगी समन, कई और बड़े नाम आ सकते हैं सामने! (Sushant Death Case: NCB To Summon Sara Ali Khan And Shraddha Kapoor)

सुशांत केस में ड्रग्स एंगल जबसे सामने आया है तभी से हलचल तेज हो गई है. रिया पहले ही जेल में है और रिया ने सारा के साथ साथ रकुल प्रीत कौर का भी नाम किया था और अब श्रद्धा कपूर का नाम सामने आ रहा है. श्रद्धा भी सुशांत के साथ छिछोरे में सुशांत के साथ काम कर चुकी हैं.

ऐसे में सारा और श्रद्धा की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं, लेकिन अभी पूछताछ में और भी नाम सामने आने की उम्मीद है.

इसके अलावा रकुल और सिमोन खंबाटा को भी समन भेजा जाएगा. बताया जाता है कि सिमोन के रणवीर सिंह से काफ़ी अच्छे दोस्ताना रिश्ते हैं. सिमोन फ़ैशन डिज़ाइनर हैं.

ये तमाम नाम जया सहा से पूछताछ के बाद कंफ़र्म किए गए और इन्हें समन भेजने का मन बनाया गया.

इसके अलावा और भी बड़े नाम और उनकी ड्रग्स चैट सामने आ रही है, बहुत जल्द उन बड़े नामों का भी खुलासा होगा.

यह भी पढ़ें: पति से अलगाव के बाद अपने बिंदास अवतार से आग लगा रही हैं संजीदा शेख़, जानें उनके ब्रेकअप की वजह और देखें संजीदा की 60+ हॉट तस्वीरें! (Sanjeeda Sheik Looks Stunning In Latest Pictures, Fans Love Her New Bold Avatar)

Share this article