- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
सुशांत सिंह राजपूत से लेकर करन स...
Home » सुशांत सिंह राजपूत से लेकर ...
सुशांत सिंह राजपूत से लेकर करन सिंह ग्रोवर तक- इन 5 टीवी एक्टर्स के शो छोड़ने के बाद रातोंरात गिर गई शो की टीआरपी! (Sushant Singh Rajput To Karan Singh Grover- 5 TV Actors Who Left The Show Midway Led To Drastic Fall In TRP!)

टीवी पर प्रसारित होने वाले सीरियल्स में कुछ किरदार ऐसे होते है, जो अपनी शानदार एक्टिंग के दम पर ऑडियंस के दिलोंदिमाग में अपनी गहरी छाप छोड़ जाते हैं, अगर इसकी जगह किसी दूसरे स्टार को रिप्लेस किया जाए, तो ऑडियंस को यह बात नागवार गुजरती है. जिसका परिणाम यह होता है कि एक सक्सेसफुल शो टीआरपी की दौड़ से बाहर हो जाता है. एक्टर के छोड़ने के बाद शो की टीआरपी इतनी गिर जाती है कि न चाहते हुए भी शो को बंद करना पड़ता है. आज हम आपको ऐसे एक्टर्स के बारे में बता रहे है, जिनके शो छोड़ने के बाद उनकी टीआरपी गिर गई-
1. सुशांत सिंह राजपूत- पवित्र रिश्ता
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह बेशक आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन शानदार एक्टिंग के दम पर आज भी फैंस के दिलों में ज़िंदा है. सुशांत ने अपने एक्टिंग करियर की शरूआत सीरियल “किस देश में है मेरा दिल” से की थी. लेकिन उन्हें शोहरत की ऊचाइयों ने उन्हें पहुंचाया उन्हें सीरियल “पवित्र रिश्ता” ने. सुशांत सिंह ने “पवित्र रिश्ता” में मानव का किरदार निभाया था. इस किरदार ने उन्हें रातोंरात सफलता अभिनेता की श्रेणी में ला खड़ा किया और सीरियल को टॉप पर. लेकिन सुशांत फिल्मों में काम करना चाहते थे, इसलिए सुशांत ने पवित्र रिश्ता बीच में ही छोड़ दिया. जब सुशांत सिंह ने पवित्र रिश्ता छोड़ा, उस समय यह सीरियल टीआरपी में टॉप पर रहता था. पर जैसे ही सुशांत ने पवित्र रिश्ता छोड़ा और हितेन तेजवानी ने शो में एंट्री की. तब से शो की टीआरपी गिरती चली गई.
2. करण सिंह ग्रोवर- कबूल है
एक समय पर शो “कबूल है” टीआरपी की टॉप 5 की लिस्ट में शमिल रहता था. शो में असद अहमद खान का रोल निभानेवाले करण सिंह ग्रोवर को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. ज़ी टीवी पर प्रसारित होने वाला यह सक्सेसफुल शो 4 सालों तक चला था, लेकिन करन सिंह ने यह शो बीच में छोड़ दिया था. करन सिंह के शो को बीच में छोड़ते ही सीरियल की टीआरपी गिरती चली गई. उनकी जगह राकेश बापट ने असद का रोल अदा किया.
3. राजीव खंडेलवाल- कहीं तो होगा
शो “कहीं तो होगा” में सूजल का रोल राजीव खंडेवाल ने निभाया था. इस सीरियल ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था. शो में उनके ऑपोजिट आमना शरीफ थीं. यह शो 2003 में शुरू हुआ था. जब से यह शो स्टार्ट हुआ, तब ही से इसकी टीआरपी टॉप पर थी. यह शो इतना पॉप्युलर हुआ कि उस समय के टॉप 10 में अपनी इस सीरियल ने अपनी जगह बनाई. पर राजीव के शो छोड़ते ही इसकी टीआरपी रातोंरात गिर गई. फिर टीआरपी इतनी कम हो गई कि फरवरी 2007 में इस शो को बंद करना पड़ा.
4. सिजैन खान-कसौटी जिंदगी की
साल 2001 में प्रसारित होने वाला शो “कसौटी जिंदगी की” को ऑडियंस का बहुत प्यार मिला. इस सीरियल में अनुराग के रोल में सिजैन खान थे और उनके अपोसिज़ श्वेता तिवारी थीं. सिजैन खान और श्वेता तिवारी की जोड़ी को ऑडियंस ने खूब पसंद किया. कसौटी जिंदगी की- इस जोड़ी का आज भी दर्शक बहुत याद करते हैं. जब ये शो टीआरपी की लिस्ट में था, तभी सिजैन खान ने शो को बीच में ही छोड़ दिया था, जिसका शो की टीआरपी पर जबरदस्त असर पड़ा. सिजैन खान के जगह हितेन तेजवानी ने अनुराग के रोल में एंट्री की, लेकिन वे शो के गिरती टीआरपी का संभाल रोक नहीं पाए और अंततः सीरियल को बंद करना पड़ा.
5. दीपिका कक्कड़- ससुराल सिमर का
शो ससुराल सिमर का से लाखों दिलों को जीतने वाली सिमर यानि दीपिका कक्कड़ ने शो को बीच में छोड़ दिया था.यह सीरियल भी टीआरपी भी टॉप लिस्ट में शामिल था. 7 साल तक सीरियल में काम करने के बाद दीपिका ने इस शो को अलविदा कह दिया.