बीते बुधवार को बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने अभिनेत्री कंगना रनौत के ऑफिस को अवैध निर्माण बताकर बुरी तरह से ध्वस्त कर दिया है. लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब BMC ने किसी बॉलीवुड सेलेब्स के ऐसा किया हो. आज हम ऐसे बॉलीवुड के ऐसे स्टार्स पर एक नज़र डालते हैं, जिनके सपनों के घरोंदे को अवैध बताकर BMC ने पलभर में मिट्टी में मिला दिया हो-
1. कंगना रनौत
सुशांत राजपूत केस के बाद से कंगना अपने बेबाक और बिंदास बयानबाज़ी के कारण लगातार चर्चा में थी. लेकिन इसी के साथ-साथ सोशल मीडिया पर कंगना रनौत बनाम शिवसेना वॉर शुरू हो गई, जिसका खामियाज़ा उन्हें बीएमसी द्वारा अपने पाली हिल स्थित मुंबई ऑफिस के एक हिस्से में हुई तोड़फोड़ के रूप में चुकाना पड़ा. बीएमसी द्वारा यह कार्रवाई तब की गई, जब कंगना हिमाचल प्रदेश से मुंबई आने के लिए निकली थी. बीएमसी की इस कार्रवाई से आहत कंगना ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. सोशल मीडिया पर कंगना के ऑफिस की फोटोज़ वायरल हो रही हैं, जिसमें BMC के कर्मचारी ऑफिस तो तोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि बीएमसी द्वारा की गई कार्रवाई की चारों तरफ निंदा हो रही है और उद्धव ठाकरे सरकार का खूब विरोध हो रहा है.
2. मनीष मल्होत्रा
बीएमसी के इलीगल कंस्ट्रक्शन की लिस्ट में अगला नाम मनीष मल्होत्रा का है. बीएमसी के नज़र अब उनके बंगले पर हैं. मनीष मल्होत्रा अभिनेत्री कंगना रनौत के पड़ोसी हैं. कुछ वक्त पहले ही बीएमसी ने मनीष मल्होत्रा को अवैध निर्माण हटाने के लिए नोटिस भेजा था. नोटिस का जवाब देने के लिए उन्हें सात दिन का समय भी दिया गया है. बीएमसी के नोटिस में आरोप है कि उन्होंने अपने बंगले की पहली मंजिल पर जो मैनेजमेंट ऑफिस बनाया है, वो अनअथोराइज्ड एडिशन है. यह कंस्ट्रशन अधिकारियों की अनुमति के बिना किया गया है
3. सोनू सूद
आम आदमी के रॉबिनहुड बने सोनू सूद का नाम बच्चे से लेकर बड़ों की जबान पर चढ़ा हुआ है. लेकिन सोनू सूद भी बीएमसी नज़रों से बच नहीं पाए हैं. मामला यह था कि लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद ने गरीबों की सहायता करने के लिए अपने होटल को कोरोना हॉस्पिटल के रूप में तब्दील किया था. लेकिन इसके लिए उन्होंने बीएमसी की अनुमति नहीं थी. जैसे ही बीएमसी को मालूम पड़ा, तो बीएमसी के कर्मचारियों ने सोनू सूद के नाम से नोटिस जारी कर दिया था.
4. कपिल शर्मा
मोस्ट पॉप्युलर कॉमेडियन कपिल शर्मा और बीएमसी के बीच हुआ विवाद खूब चर्चा में रहा. इस विवाद ने खूब सुर्खियों बटोरी. बीएमसी से परेशान होकर उन्होंने महाराष्ट्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी को टैग करके एक ट्वीट लिखा था, मैं पिछले पांच साल से महाराष्ट्र सरकार को 15 करोड़ रुपए टैक्स दे रहा हूं. इसके बावजूद मुझे अपना ऑफिस बनाने के लिए बीएमसी को 5 लाख रूपये को देने पड़ रहे हैं. इस ट्वीट के बाद बीएमसी ने कपिल को अवैध निर्माण का नोटिस जारी कर दिया. इस ट्वीट के बाद तो हंगामा मच गया. यहाँ तक की मामला कोर्ट तक जा पंहुचा .
5. शाहरूख खान
2015 में बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान का आलिशान बंगला मन्नत ही बीएमसी के अतिक्रमण से नहीं बच पाया. असल में शाहरूख खान ने बीएमसी की इजाजत के बगैर अपने बंगले के बाहर स्टील रैम्प बनवाए थे. जब इस बीएमसी अधिकारीयों की नज़र पड़ी तो उन्होंने इसे गैरकानूनी बताते हुए तोड़ दिया. इतना ही नहीं 2017 में एक बार फिर शाहरूख खान बीएमसी की नज़र में आए. इस बार बीएमसी ने उनकी प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के ऑफिस की कैंटीन को अविधा बताया और उसे तोड़-फोड़कर मिटटी में मिला दिया.
6. प्रियंका चोपड़ा
बीएमसी ने मुंबई के ओशिवारा एरिया में बने प्रियंका चोपड़ा के ऑफिस में भी तोड़-फोड़ की है. बीएमसी ने प्रियंका को इलीगल कंस्ट्रक्शन के खिलाफ नोटिस जारी किया था और एक महीने का समय भी दिया था, लेकिन प्रियंका द्वारा नोटिस का जवाब नहीं दिए जाने पर बीएमसी ने इलीगल पार्ट को तोड़ दिया. बीएमसी ने जब नोटिस जारी किया था, तब कंगना की तरह प्रियंका भी न्यूयार्क में थी.
7. अरशद वारसी
2017 में बीएमसी के कर्मचारियों ने अरशद वारसी के बंगले के बने एक पार्ट को अवैध बताया था. बीएमसी ने उन्हें नोटिस जारी कर 24 घंटे का समय भी दिया. अरशद द्वारा जवाब न दिए जाने पर बीएमसी ने इस जगह को तोड़ दिया था.
8. शत्रुघन सिन्हा
शत्रुघन सिन्हा हालांकि अब फिल्मों में नहीं दिखाई देते हैं, लेकिन बीएमसी की गाज पर भी पड़ी है. 2018 में बीएमसी ने शत्रुघन सिन्हा के 8वें फ्लोर पर बने घर के कुछ हिस्से को अवैध निर्माण बताकर तोड़ दिया था.
9. मीका सिंह
साल 2017 में बीएमसी के नज़र सिंगर मीका सिंह पर भी पढी. बीएमसी ने उन्हें नोटिस जारी किया कि उन्होंने अपने फ्लैट में अवैध निर्माण कराया है, जिसके लिए उन्होंने बीएमसी की अनुमति नहीं ली है. उन्हें भी 1 सप्ताह का समय दिया गया था, बाद में बीएमसी ने उसे तोड़ दिया.
10. आरजे मलिश्का
मोस्ट पॉप्युलर रेडियो जॉकी मलिश्का ने साल 2017 में मुंबई की सड़कों पर मौजूद गढ्ढों पर एक गाना बनाया था. इस गाने में मलिश्का ने बरसात में पानी भरने के कारण मुंबई की सड़कों हाल बयां था, जिसके कारण बीएमसी नाराज़ हो गई थी और उन्होंने मलिश्का के घर पर हल्लाबोल दिया. लेकिन कोई अवैध निर्माण न मिलने पर बीएमसी ने दावा किया कि घर में डेंगू के लार्वा मिला है.