Close

सुशांत सिंह के डॉग फज के साथ उनके पिता की हो गई गहरी बॉन्डिंग, तस्वीर हुई वायरल! (Sushant Singh Rajput’s Pet Dog Fudge Plays With Late Actor’s Father)

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एक महीने से अधिक हो चुका है. इसी बीच ये खबरें भी आई कि सुशांत के बाद उनका पेट डॉग बेहद दुखी और निराश था क्योंकि वो सुशांत को मिस कर रहा था. सुशांत एनिमल लवर थे और कई बार उनकी इस तरह की तस्वीरें भी वायरल हुईं.

Sushant Singh Rajput's Pet Dog

सुशांत की मौत के बाद उनका पेट डॉग जिसका नाम फज है को सुशांत के परिवार वाले अपने साथ पटना ले आए थे और अब फज घर में लोगों के साथ घुलने मिलने लगा है. फज की दोस्ती सुशांत के पिता केके सिंह के साथ काफ़ी गहरी होती जा रही है जिसका सबूत है यह तस्वीर जिसमें सुशांत के पिता फज को प्यार से सहलाते नज़र आ रहे हैं. यह तस्वीर सुशांत की बहन श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

इससे पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि फज ने खाना पीना छोड़ दिया है, इसी के चलते कुछ लोगों को यह भी लगा कि फज ज़िंदा भी है या नहीं, पर फ़ैन्स अब यह तस्वीर देख के काफ़ी खुश हैं.

https://www.instagram.com/p/CC_aKWuFFWr/?igshid=xeekf5rvsqsa

यह भी पढ़ें: जय-माही से लेकर गुरमीत-देबिना तक १० पॉप्युलर टीवी एक्टर्स जिन्होंने कानों-कान किसी को अपनी शादी की भनक नहीं लगने दी (From Jay-Mahi To Gurmeet-Debina: 10 Popular TV Actors Who Got Married Secretly)

Share this article