सुज़ैन खान पहुंची काबिल ऋतिक रोशन से मिलने. जी हां, इन दिनों ऋतिक और सुज़ैन को जब भी मौक़ा मिलता है, दोनों एक-दूसरे को कंपनी देने पहुंच जाते हैं. अभी कुछ दिनों पहले ऋतिक के बर्थ डे पर दोनों ने साथ अच्छा टाइम बिताया, तो वहीं अब वो अपने दोनों बच्चों के साथ ऋतिक और यामी गौतम स्टारर फिल्म काबिल की स्पेशल स्क्रिनिंग पर पहुंचीं. सुज़ैन ने ऋतिक को गले लगाकर इस फिल्म के लिए बधाई भी दी.
https://www.instagram.com/p/BPjcilZDhAy/?taken-by=suzkr&hl=hi
https://www.instagram.com/p/BPiiSfuD1BR/?taken-by=suzkr&hl=hi
सुज़ैन और ऋतिक भले ही अलग हो गए हों, लेकिन एक अच्छे दोस्त की तरह वो हमेशा उन्हें सपोर्ट करती हैं. देखें तस्वीरें.


Link Copied
