स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपनी फिल्मों को लेकर कम और विवादों को लेकर ज़्यादा सुर्खियों में बनी रहती हैं. स्वरा अक्सर ही कंट्रोवरसीज़ (Swara Bhaskar controversies) को इनवाइट करती रहती हैं और हर मुद्दों पर बिंदास बोलती हैं. वे अपने ट्वीट्स को लेकर भी अक्सर चर्चा में बनी रही हैं और आए दिन ट्रोलर्स के निशाने (Swara Bhaskar trolled) पर रहती हैं. अब एक बार फिर स्वरा ने ट्विटर पर कुछ ऐसा लिख दिया है कि ट्रोलर्स ने उनकी क्लास लगा दी है.
आज महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (Mahatma Gandhi Death Anniversary) है और इस मौके पर स्वरा ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है. स्वरा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा है, "गाधी हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं." इसके अलावा स्वरा ने विशाल ददलानी के एक ट्वीट को भी रीट्वीट किया है, जिसमें विशाल ने लिखा है, "वो क्या थे इससे जान लो. उस कायर ने भी पहले पैर छूए फिर गोली चलाई."
इस ट्वीट के बाद से स्वरा ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. ट्रोलर्स ट्विटर पर जमकर उनकी क्लास लगा रहे हैं. स्वरा के इस ट्वीट पर रीट्वीट करके लोग उन्हें खूब खरी खोटी सुना रहे हैं और उन्हें गँवार औरत कह कर उनकी खूब खिंचाई कर रहे हैं. तो कुछ लोग उनसे पूछ रहे हैं कि मैडम आपने किस यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है.
दरअसल पहले ट्वीट करते समय स्वरा ने गांधी की पुण्यतिथि की जगह गांधी जयंती लिख दिया था, इसके लिए भी उनका लोग जमकर मज़ाक बना रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, गांजा कम पिया करो, नशे में गलतियाँ होती हैं, वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि ट्वीट करते समय बैटरी डाउन हो गई थी क्या.
बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब स्वरा होने ट्वीट की वजह से विवादों में आई हों. स्वरा बॉलीवुड से लेकर देशभर में चल रहे तमाम मुद्दे पर खुलकर बोलती हैं और इसी वजह से वह कई बार विवादों में भी फंस चुकी हैं. सेना को 'बेवकूफ' कहने से लेकर द्रौपदी के चीरहरण तक स्वरा के बयान कई बार बवाल मचा चुके हैं.