Close

मैटरनिटी फोटोशूट से स्वरा भास्कर ने शेयर कीं  Dreamy Pics, स्ट्रैपी फ्लोरल ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नज़र आई एक्ट्रेस (Swara Bhasker Shares Dreamy Pictures From Maternity Shoot, Flaunts Baby Bump In Strappy Floral Dress)

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की लाइफ का नया चैप्टर शुरू होने वाला है. एक्ट्रेस जल्द ही मम्मी बनने वाली है.हाल ही में स्वरा ने मैटरनिटी फोटोशूट कराया है और इस फोटोशूट की तस्वीरें एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

स्वरा भास्कर और उनके पति फहाद अहमद  बड़ी बेताबी से अपने होने वाले बच्चे का इंतज़ार कर रहे हैं. वैसे तो स्वरा सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं, लेकिन जब से एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हुई है, तब से स्वरा ने सोशल मीडिया से थोड़ी दूरी बना ली है. लेकिन कभी-कभी अपने फैंस को अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी के दौरान होने वाले मूड स्विंग्स और क्रेविंग की अपडेट देती रहती हैं.

 हाल ही में स्वरा ने अपने हस्बैंड फहद अहमद के साथ मैटरनिटी फोटो शूट कराया है. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस के फेस पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ़ दिखाई दे रहा है.

फर्स्ट 3 फोटो मोनोक्रोम हैं. इन फोटोज में स्वरा वाइट कलर के फ्लोरल स्ट्रैपी और फुली गाउन में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नज़र आ रही है. दूसरी तरफ ब्लू शर्ट के साथ मैचिंग ट्रॉउज़र पहने हुए बहुत हैंडसम लग रहे हैं.

नेचर से प्रेरित होकर एक्ट्रेसने खुली हवा में फोटोशूट कराया है.स्वरा ने अपने बालों को कर्ल किया हुआ है और सटल मेकअप किया है. प्रेग्नेंसी के कारण उनकी खूबसूरती नैचुरली ग्लो कर रही है.

इन तस्वीरों फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

Share this article