Close

स्वीट ट्रीट: ठंडई रबड़ी (Sweet Treat: Thandai Rabdi)

गर्मियों में ठंडी-ठंडी रबड़ी खाने का मज़ा ही अलग है, और अगर रबड़ी ठंडई वाली हो तो खाने का मज़ा भी डबल हो जाता है-

सामग्री:

  • डेढ़ लीटर दूध
  • 8 टेबलस्पून ठंडई मसाला
  • डेढ़ कप शक्कर
  • 1 टीस्पून रोज़ वॉटर
  • थोड़े से कटे हुए बादाम-पिस्ता (गार्निशिंग के लिए)

विधिः

  • पैन में दूध गरम करें.
  • उबाल आने पर धीरे-धीरे ठंडई मसाला डालते हुए लगातार चलाएं.
  • धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए दूध को 3/4 रह जाने तक पकाएं.
  • दूध के गाढ़ा होने पर शक्कर और रोज़ वॉटर डालकर लगातार चलाते रहें.
  • 2 मिनट बाद रबड़ी को आंच से उतार लें.
  • कटे हुए बादाम और पिस्ता से गार्निश करके फ्रिज में ठंडा होने के लिए 3-4  घंटे तक रखें.
  • ठंडी-ठंडी रबड़ी सर्व करें.

Share this article