https://twitter.com/Suvarna_haridas/status/1198484525883330561?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1198484525883330561&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.timesnownews.com%2Fentertainment%2Fnews%2Fbollywood-news%2Farticle%2Fvideo-taapsee-pannu-shuts-down-a-reporter-for-asking-her-to-speak-in-hindi-twitterati-says-hats-off%2F519067
बाद में जब इस इंवेट का वीडियो वायरल हुआ तो ट्विटर पर एक यूजर ने तापसी पर आरोप लगाया कि हिंदी इलीट भाषा नहीं है इसलिए वे हिंदी में बात नहीं करती हैं, इस पर तापसी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति सोच से इलीट बनता है, भाषा से नहीं. तापसी का यह जवाब भी उनके फैन्स को बहुत पसंद आया और उन्होंने वे बॉस की तरह छा गईं. एक फैन ने ट्वीट किया कि तापसी ऑन फायर. आप स्टार हैं. एक फैन ने लिखा कि हम आपके साथ हैं मॉम, मोर पावर टु यू.
ये भी पढ़ेंः बिग बॉस 13ः सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई में रोमांस शुरू? ( Sidharth Shukla Get Cosy In Bed As They Re-Create A Scene)
Link Copied
