- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
इवेेंट में हिंदी में बात करने के...
Home » इवेेंट में हिंदी में बात कर...
इवेेंट में हिंदी में बात करने के लिए कहे जाने पर तापसी ने दिया ये जवाब, देखें वायरल वीडियो (Taapsee Pannu gives a befitting reply to an attendee who asked her to speak in Hindi at an event)

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) दिल से बात करती हैं. वे अपने स्ट्रेट फॉरवर्ड नेचर के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में गोवा में हुए एक इवेंट में जब एक दर्शक ने उन्हें हिंदी में बात नहीं करने के लिए ट्रोल करने की कोशिक की, तो तापसी ने बहुत सटीक जवाब दिया, जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. तापसी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में वुमन इन ली़ड सेशन के टॉपिक पर बात कर रही थीं, जब वहां बैठे दर्शकों में से एक व्यक्ति ने तापसी को हिंदी में बोलने के लिए टोका, जिसपर तापसी ने कहा कि सर मैं पूरा हिंदी में बात कर सकती हूं, लेकिन क्या यहां मौजूद लोगों को हिंदी समझ में आती है? उस पर उस व्यक्ति ने कहा कि आप हिंदी एक्ट्रेस है, इसलिए आपको हिंदी बोलनी चाहिए. इस पर तापसी ने झट से कहा कि मैं तो साउथ इंडियन फिल्मों में भी काम करती हूं तो क्या तमिल व तेलगू में बात करूं? मैं ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक अपनी बात पहुंचाना चाहती हूं. तापसी की बात सुनकर वहां मौजूद दर्शक तालियां बजाने लगे और बाद में पूरा सेशन आराम से संपन्न हुआ.
"I am also an actress in the Tamil and Telugu industries. Shall I speak in Tamil to you?”
Watch @taapsee shuts down a man who asks her to speak in Hindi at 50th IFFI pic.twitter.com/QJuDI0DaTi— Suvarna Haridas 🌹 (@Suvarna_haridas) November 24, 2019
बाद में जब इस इंवेट का वीडियो वायरल हुआ तो ट्विटर पर एक यूजर ने तापसी पर आरोप लगाया कि हिंदी इलीट भाषा नहीं है इसलिए वे हिंदी में बात नहीं करती हैं, इस पर तापसी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति सोच से इलीट बनता है, भाषा से नहीं. तापसी का यह जवाब भी उनके फैन्स को बहुत पसंद आया और उन्होंने वे बॉस की तरह छा गईं. एक फैन ने ट्वीट किया कि तापसी ऑन फायर. आप स्टार हैं. एक फैन ने लिखा कि हम आपके साथ हैं मॉम, मोर पावर टु यू.