टीवी एक्ट्रेस प्रिया आहूजा राजदा, जो टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रीता रिपोर्टर का किरदार निभाती हैं, इन दिनों जिंदगी के सबसे खूबसूरत लम्हों का आनंद ले रही है. जी हां, प्रिया और उनके पति मालव राजदा जल्द ही पैरेंट बननेवाले हैं. अगस्त महीने में प्रिया ने सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ यह खुशखबरी शेयर की थी. हाल ही में प्रिया और उनके परिवारवालों ने बेबी शावर का आयोजन किया. जिसके पिक्स प्रिया ने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. प्रिया की बेबी शावर में तारक मेहता का उल्टा चश्मा में गोली का किरदार निभानेवाले कुश शाह और सोनू का किरदार निभानेवाली निधि भानुशाली भी शामिल हुए.निधि भानूशाली पहले सोनू का किरदार निभाती थीं, फिर किन्हीं कारणों से उन्होंने शो छोड़ दिया. गोली और सोनू ने प्रिया और उनके पति के साथ पिक्स क्लिक करवाई, जो बेहद क्यूट हैं. प्रिया ने गोली और सोनू के साथ की पिक्चर शेयर करते हुए लिखा कि मेरे फेवरेट लोगों के साथ बेबी शावर कम बर्थडे पार्टी...
Link Copied