Close

BB 13: क्या आरती सिंह सिद्धार्थ शुक्ला की चेली हैं? (Bigg Boss 13: fans feel Arti Singh cannot go ahead without Siddharth Shukla)

बिग बॉस 13 में कल रात कंटेस्टेंट्स को नया सरप्राइज़ देखने को मिला, जब बिग बॉस ने घर में जेल बना दिया और उन्होंने घरवालों को कोई दो ऐसे कंटेस्टेंट्स को चुनने को कहा, जो उनके हिसाब से जेल में बंद करने लायक हैं. इस बात को लेकर घर में बहुत बड़ी बहस देखने को मिली. रश्मि देसाई ने जब जेल के लिए सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लिया तो दोनों में एक बार फिर जोरदार झगड़ा हुआ. पारस छाबड़ा और सिद्धार्थ शुक्ला में भी बहस हुई और हमेशा की तरह आरती सिंह ने अपने दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला का साथ दिया.

Bigg Boss 13

बिग बॉस ने जब देवोलीना से जेल में जाने के लिए दो कंटेस्टेंट का नाम लेने के लिए कहा तो उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का नाम लिया, क्योंकि इन दोनों को जेल में भेजने के लिए सबसे ज़्यादा वोट्स मिले थे. उसके बाद सिद्धार्थ और आरती को जेल में बंद कर दिया गया. फिर क्या आरती अपने दोस्त सिद्धार्थ का साथ देने के लिए जेल के बाहर बैठी रहीं. वे पूरे समय जेल के बाहर बैठी थीं और काफी उदास दिख रही थीं, जैसे कि किसी ने उनको ही जेल में बंद कर दिया है. इसे देखकर शो की एक अन्य कंटेस्टेंट शेफाली बग्गा ने माहिरा शर्मा से कहा कि अगर सिद्धार्थ शुक्ला शो में नहीं रहेंगे तो आरती शो में आगे नहीं बढ़ पाएंगी. शेफाली की तरह ही शो के फैन्स को भी लगता है कि सिद्धार्थ की मदद के बिना आरती सिंह शो में सरवाइव नहीं कर पाएंगी. लोगों को लगता है कि आरती वैसे ही चल रही हैं, जैसा सिद्धार्थ चाहते हैं. वे या तो शो में सिद्धार्थ की बातों में हां में हां मिलाती दिखती हैं या फिर सिद्धार्थ का विरोध करनेवालों से बहस करते हुए, फैन्स को लगता है कि आरती सिद्धार्थ की वकील की तरह पेश आती हैं. एक यूजर ने ट्वीट किया कि आरती सिंह का दुख सिर्फ आरती ही जानती हैं, बिना शुक्ला के उनके लिए घर में दिखना कितना मुश्किल है....

एक यूजर ने लिखा आरती सिंह का गुरू जेल में है और चेली बाहर इंतजार कर रही हैं. आरती सिंह प्लीज़ मैच्योर लोगों की तरह पेश आइए. एक दर्शक ने सिद्धार्थ शुक्ला की आलोचना करते हुए लिखा कि उसे इगो इशू है, जो साफ-साफ दिखता है. जबकि एक फैन लिखा कि मुझे समझ में नहीं आता कि सिद्धार्थ शुक्ला के बिना आरती सिंह घर के अंदर क्या करेंगी. भगवान ने उन्हें बचाने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला को भेजा है....इन सब कमेंट्स को देखकर साफ लग रहा है कि आरती सिंह को समय रहते ही संभल जाना चाहिए और अपनी आवाज़ खुद उठाने की कोशिश करना चाहिए. किसी को आंख बंद करके फॉलो करके वो कुछ हफ्ते तो नॉमिनेशन से बच सकती हैं, लेकिन इस रवैये के साथ शो जीतना बहुत मुश्किल है.

ये भी पढ़ेंः  अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा, शिल्पा शेट्टी, सोनाली बेंद्रे, रवीना टंडन सहित कई फिल्मी सितारों व टीवी एक्ट्रेसेज़ ने यूं मनाया करवा चौथ, देखें पिक्स ( Priyanka Chopra, Raveena Tandon, Shilpa Shetty Kundra, Sonali Bendre Light Up Instagram As They Celebrate Love And Faith)

Share this article