शाहरुख़ खान (Shahrukh khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फ़िल्म पठान (film pathaan) के गाने बेशर्म रंग (song besharm rang) पर जहां विवाद (controversy) बढ़ता जा रहा है, वहीं कई स्टार्स व सेलेब्स इस गाने पर थिरक कर अपने डान्स मूव्स दिखा रहे हैं. पहले हिना खान, फिर अवनीत कौर और अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta ka oolta chashma) की बबीताजी (Babita ji) यानी मुनमुन दत्ता (munmun Dutta) ने इस गाने पर अपनी अदाएं दिखाई हैं.
गोल्डन रंग की शॉर्ट बॉडी हगिंग ड्रेस में मुनमुन का डान्स फैंस को काफ़ी पसंद आ रहा है. लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और उनसे जेठालाल को लेकर भी सवाल कर रहे हैं. यूज़र्स कह रहे हैं कि आपका डान्स दीपिका से लाख गुना बेहतर है बस इतना फर्क है कि आपने बिकिनी नहीं पहनी… कई यूज़र्स बबीता जी के स्टेप्स को बेटर देन ओरिजनल यानी फ़िल्म के ओरिjनल गाने से बेहतर बता रहे हैं.
कई यूज़र्स ये भी पूछ रहे हैं कि जेठालाल से कब मिल रही हो तो कुछ कह रहे हैं कि क्या ये डान्स ख़ासतौर से जेठालाल के लिए है?
यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/CmO2DilhFze/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
कुछ यूज़र्स उनको ट्रोल भी कर रहे हैं, ख़ासतौर से उनकी बॉडी और वज़न को लेकर कमेंट कर रहे हैं. लेकिन ऐसे यूज़र्स कम हैं, ज़्यादातर फैंस को बबीता जी का ये अंदाज़ पसंद आ रहा है. फैंस कह रहे हैं कि हमें तो आपने लूट लिया… एक ने कमेंट किया आग लगा दी. यूज़र्स फ़ायर और हार्ट ईमोजी पोस्ट कर एक्ट्रेस को सपोर्ट कर रहे हैं.
बता दें कि इस गाने में दीपिका द्वारा पहनी गई भगवा यानी ऑरेंज बिकिनी पर काफ़ी विवाद हो गया जिसने राजनीतिक रंग ले लिया. लोग पठान को बॉयकॉट करने की बात कह रहे हैं, वहीं कुछ लोग गाने के सींस में बदलाव की डिमांड करते दिख रहे हैं. कुछ कह रहे हैं कि फ़िल्म के रिलीज़ पर ही रोक लगा देनी चाहिए.