Cuteness Overloaded: झूला झूलते हुए बेहद प्यारे लग रहे हैं तैमूर ( Taimur Ali Khan Looks Extremely Cute While Swinging In A Park)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
तैमूर अली ख़ान (Taimur Ali Khan) की कोई नई पिक्चर आए और वो सोशल मीडिया पर वायरल न हो, एेसा हो नहीं सकता. जी हां, 20 दिसंबर को अपना पहला जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाले छोटे नवाब इतने कम समय में ही करोड़ों दिलों की धड़कन बन चुके हैं. जैसे ही उनकी कोई नई पिक्चर सामने आती है, वो देखते ही देखते इंटरनेट पर आग लगा देती है. क्या करें, इस प्यारे से चेहरे पर नज़रें हटाना किसी के लिए भी मुश्कि़ल होता है. हम भी इस बात का पूरा ध्यान रखते हैं कि तैमूर की हर नई पिक्चर अपने रीडर्स को दिखा सकें. इसलिए हम लेकर आए हैं तैमूर अली ख़ान की लेटेस्ट पिक, जिसमें वे पार्क में झूला झूल रहे हैं. उन्होंने ग्रे कलर की मिकी माउस टीशर्ट और रेड कलर की पेंट पहनी हुई है, जिसमें वे बहुत प्यारे दिख रहे हैं. देखिए तैमूर की क्यूट पिकये भी पढ़ेंः जानिए आख़िर अर्जुन कपूर ने ट्विटर पर क्यों लताड़ा मीडिया को?
[amazon_link asins='B01ELTM00S,B071RD43XR,B019PVNMGS,B01AJNTOL8' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='a0ede4a4-dcd1-11e7-b331-a7b14ebf5d6d']