सोशल मीडिया पर लोग तैमूर और इनाया के बीच समानताएं तलाशते रहते हैं. सोहा भी इस बात को स्वीकार करती हैं कि करीना व सैफ जिस तरह तैमूर की परवरिश करते हैं, उससे उन्हें भी बहुत-कुछ सीखने को मिल रहा है. वे कहती हैं, ''तैमूर और इनाया दोनों ही छोटे बच्चे हैं. उनमें कुछ महीनों का ही अंतर है इसलिए मुझे तैमूर को देखकर बहुत-कुछ सीखने को मिलता है. जिससे इनाया की परवरिश में आसानी होगी. भाई और करीना मुझे और कुणाल को टिप्स देते रहते हैं. मुझ जैसे फर्स्ट टाइम पैरेंट के लिए यह वरदान से कम नहीं है. ''
ये भी पढ़ेंः HOT PICS: डब्बू रत्नानी के कैलेंडर के लिए आलिया, दिशा, श्रद्धा, जैकलिन हुईं टॉप लेस
[amazon_link asins='B00MYZ83EE,B01F4RYXQK,B00PSQQZ3W,B00WMV8YZS' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='22b54f63-fce4-11e7-808c-a74f49cd7633']
Link Copied
