Close

टी-टाइम स्नैक्स: बॉटल गॉर्ड फ्रिटर्स (Tea-Time Snacks: Bottle Gourd Fritters)

आलू, पालक और प्याज़ के पकौड़े तो आपने कई बार खाए होंगे, लेकिन इस बार हम आपके लिए लाएं हैं लौकी के कुरकुरे पकौड़े बनाने की आसान विधि:

सामग्री:

  • 1-1 कप लौकी (कद्दूकस करके निचोड़ी हुई), चावल का आटा और बेसन
  • 2 टीस्पून गुनगुना तेल (मोयन के लिए)
  • 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
  • 2 हरी मिर्च (कटी हुई)
  • 2 टीस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
  • नमक स्वादानुसार
  • तलने के लिए तेल

विधि:

  • तलने के लिए तेल.को छोड़कर सारी सामग्री को मिक्स करें.
  • यदि पानी की ज़रूरत हो तो अलग रखा हुआ लौकी का पानी मिलाएं.
  • गाढ़ा घोल बनाकर गरम तेल में पकौड़े डालें और सुनहरा होने तक तल लें.
  • हरी चटनी के साथ सर्व करें.

Share this article