Close

टी-टाइम स्नैक्स: क्रंची गार्लिक पीनट (Tea Time Snacks: Crunchy Garlic Peanut)

चाय के साथ क्रंची गार्लिक पीनट का मज़ा लेना चाहते हैं, तो चलिए बनाते हैं ये इजी स्नैक्स-

सामग्री:

  • 1 कप मूंगफली
  • 1/4 कप बेसन
  • 2-2 टीस्पून लहसुन का पेस्ट और तेल (मोयन के लिए)
  • 1-1 टीस्पून चावल का आटा और कॉर्नफ्लोर
  • आधा-आधा टीस्पून हींग, चाट मसाला और लाल मिर्च पाउडर
  • 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
  • चुटकीभर बेकिंग सोडा
  • नमक स्वादानुसार
  • तेल (तलने के लिए)

विधि:

  • मूंगफली को पानी में धोकर अलग रखें.
  • तलने के लिए तेल को छोड़कर सारी सामग्री को मिलाएं.
  • इसमें मूंगफली डालें.
  • थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर मिक्स करें,ताकि मिश्रण मूंगफली पर अच्छी तरह कोट हो जाए. मूंगफली को 15 मिनट तक सेट होने के लिए रख दें.
  • कड़ाही में तेल गरम करके मसाला मूंगफली डालें और धीमी आंच पर सुनहरा होने तक तल लें.
  • तली हुई मूंगफली को आंच से उतारकर ठंडा होने दें.
  • चाय के साथ सर्व करें.

Share this article