Close

टी टाइम स्नैक्स: नो कुक चॉकलेट कुकीज़ (Tea Time Snacks: No Cook Chocolate Cookies)

बच्चों को बाज़ार की रेडीमेड कुकीज़ खिलाने की बजाय घर की बनी कुकीज़ खिलाएं। ये बनाने में आसान और खाने में बेहद टेस्टी होती हैं-

सामग्री:

  • 1 पैकेट चॉकलेट बिस्किट
  • थोड़े-से चोको चिप्स
  • 1-1 टेबलस्पून बादाम (दरदरा हुआ) और चॉकलेट सिरप
  • 2 टेबलस्पून (पिघला हुआ चॉकलेट)

विधि:

  • मिक्सी में चॉकलेट बिस्किट डालकर पाउडर बना लें.
  • इसमें चोको चिप्स, चॉकलेट सिरप और बादाम पाउडर मिलाकर गूंध लें.
  • चिकनाई लगे हाथों से मोटी लोई लेकर बेल लें.
  • कटर से मनचाहे शेप में काट लें.
  • 30 मिनट तक सेट होने के लिए रखें.
  • पिघले हुए चॉकलेट में कुकीज़ को रोल करके प्लेट में रखें.
  • फ्रिज में 2 घंटे तक सेट होने के लिए रखें और सर्व करें.

Share this article