क्रिकेटर मोहम्मद अज़हरउद्दीन की ज़िंदगी पर आधारित अज़हर फिल्म की पूरी टीम ने कॉमेडी नाइट लाइव में जमकर मस्ती की. जहां अज़हर भी कॉमेडी के बेहतरीन स्ट्रोक्स लगाने से नहीं चूके, वहीं इमरान हाशमी व नरगिस फाकरी ने अपने रोमांटिक अंदाज़ से समा बांध दिया. कुणाल राय कपूर के फन मूवमेंट्स भी काफ़ी मज़ेदार थे. साथ ही कृष्णा व भारती ने हंसी-मज़ाक के साथ सभी की खिंचाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
Link Copied