बॉलीवुड की बार्बी डॉल कैटरीना कैफ और उनके पति विक्की कौशल शादी के बाद से अपनी प्रोफेशन लाइफ को मैनेज करते हुए, अपनी मैरिड लाइफ को एक-दूसरे के साथ अच्छे से एन्जॉय कर रहे हैं. ग्लैमर इंडस्ट्री के रोमांटिक कपल्स में शुमार कैटरीना और विक्की की लाइफ से जुड़ी कई इंस्ट्रेस्टिंग बातें अक्सर फैन्स को सुनने को मिलती हैं. खासकर, विक्की कौशल अपनी पत्नी कैटरीना कैफ और अपनी लाइफ से जुड़ी दिलचस्प बातें अपने फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि वो कैटरीना कैफ से डरते हैं और इसकी चौंकाने वाली वजह भी बताई. आइए विस्तार से जानते हैं.
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के ग्लैमरस कपल कैटरीना और विक्की अक्सर अपने रोमांस व जबरदस्त बॉन्डिंग से हर किसी को सरप्राइज़ भी कर देते हैं. कई इवेंट्स और इंटरव्यूज़ में दोनों को एक-दूसरे के बारे में खुलकर बात करते हुए भी देखा गया है. जब विक्की कौशल अपनी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' का प्रमोशन कर रहे थे, उस दौरान उन्होंने अपनी मैरिड लाइफ को लेकर कई खुलासे किए थे. यह भी पढ़ें: सुबह उठते ही पत्नी कैटरीना कैफ से दूर भागते हैं विक्की कौशल, एक्टर ने किया दिलचस्प वजह का खुलासा (Vicky Kaushal runs away from wife Katrina Kaif After he wakes up in the morning, actor revealed interesting reason)
अपनी पर्सनल और मैरिड लाइफ से जुड़े एक किस्से को शेयर करते हुए एक्टर ने बताया था कि उनकी वाइफ कैटरीना कैफ को उनके डांस रिहर्सल का वीडियो देखना काफी पसंद है. विक्की ने बताया था कि कैटरीना को मेरा डांस रिहर्सल वीडियो देखना बहुत पसंद है. मैं जब भी किसी गाने की शूटिंग कर रहा होता हूं तो वो मुझसे मेरे डांस रिहर्सल की वीडियो ज़रूर मंगाती हैं.
एक्टर ने आगे बताया था कि कैटरीना कैफ एक कमाल की डांसर हैं, इसलिए जब भी वो उनके डांस वीडियो देखती हैं तो कई कमियां निकालती हैं. विक्की की मानें तो इसी वजह से वो कैटरीना कैफ से डरते हैं और उन्हें अपना डांस वीडियो दिखाने में डर भी लगता है. यह भी पढ़ें: स्क्रीन पर पत्नियों से मार खाते हैं विक्की कौशल, क्या रियल लाइफ में भी पिटते हैं कैटरीना से? एक्टर ने ख़ुद खोली अपनी पोल, बोले- ‘रियल लाइफ में तो नहीं हो रहा ऐसा’, सारा अली खान से भी जुड़े राज़ से उठाया पर्दा (Watch Video: Vicky Kaushal Gets Beaten Up By On-Screen Wives, Actor Reveals About His Condition With Wifey Katrina, ‘Real Life Mein To Nahi Ho Raha Hai Aisa’)
विक्की ने बताया कि जब भी वो अपना डांस वीडियो कैटरीना कैफ को दिखाते हैं तो वो काफी डर जाते हैं, क्योंकि वो उनके डांस में 36000 गलतियां निकालती हैं. एक्टर ने कहा कि वीडियो देखने के बाद वो कहने लगती हैं कि मेरे पैर, मेरे हाथ, मेरे एंगल सही नहीं हैं, इसलिए मुझे इसे सही करना चाहिए. इतनी सारी गलतियां निकालने की वजह से एक्टर अक्सर अपनी पत्नी से घबराए हुए रहते हैं.