Close

Sanu Kehndi: अक्षय कुमार की केसरी का पहला सॉन्ग सानु केहंदी हुआ रिलीज़, म्यूज़िक चार्ट्स पर मचा रहा है धमाल…. देखें वीडियो! (The First Song From Kesari ‘Sanu Kehndi’ Out Now)

Kesari
Sanu Kehndi: अक्षय कुमार की केसरी का पहला सॉन्ग सानु केहंदी हुआ रिलीज़, म्यूज़िक चार्ट्स पर मचा रहा है धमाल.... देखें वीडियो! (The First Song From Kesari 'Sanu Kehndi' Out Now)
फिल्म केसरी (Kesari) काफ़ी चर्चा में है. पहले इसके ट्रेलर (Trailer) ने धमाल मचाया और अब इसका गाना (Song) भी अनवेल हो चुका है. इसका सॉन्ग सानु केहंदी (Sanu Kehndi) फैंस को काफ़ी पसंद आ रहा है और सब इसकी धुन पर झूम उठे हैं. ऐसा लग रहा है कि यह गाना नए रिकॉर्ड्स बना डालेगा. अब सभी को इंतज़ार है फिल्म का. केसरी धरमा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही हिस्टॉरिक पीरियड फिल्म है. इसमें सिख सैनिकों की वीरता की गाथा दर्शाई है. सुनने में आया है कि इस गाने को शूट करने में महज़ तीन दिन का ही समय लगा. करन जौहर ने ट्विटर पर गाने को पोस्ट किया है. सॉन्ग वाकई काफ़ी जोश से भरा है. पंजाबी म्यूज़िक और बीट्स आप सभी को थिरकने पर मजबूर कर देंगे. फिल्म के दमदार ट्रेलर और अब इस सॉन्ग के बाद सभी को बेसब्री से फिल्म के रिलीज़ का इंतज़ार है. पर आप फिल्हाल फिल्म के इस गाने को एंजॉय करें. https://twitter.com/karanjohar/status/1100689898393067520   यह भी पढ़ें: बिकाऊ बॉलीवुड या बिकाऊ स्टिंग ऑपरेशन..? (Sting Operation: Is The Media Biased?)

Share this article