बॉलीवुड के अन्ना यानी सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) की दोस्ती पूरी इंडस्ट्री में फेमस है. दोनों काफी अच्छी बॉन्डिंग (Sanjay dutt-Suniel Shetty friendship) शेयर करते हैं. उनकी ये बॉन्डिंग हाल ही में 'स्टार वर्सेज फूड सर्वाइवल' पर भी दिखाई दिए, जहां वो कुकिंग करते और बॉलीवुड के मौजूदा हालात के बारे में बातें करते दिखाई दिए.
इसके अलावा हाल ही में सुनील शेट्टी ने एक इंटरव्यू में भी इन्हीं मुद्दों पर बात की और कहा कि अब लोगों में पहले जैसी बॉन्डिंग नहीं रही. सुनील शेट्टी ने कहा, "जो लोग भी फिल्म मैग्जीन्स पढ़कर बड़ा हुए हैं, उन्हें याद होगा कि एक्टर्स अक्सर ब्रेक के दौरान साथ समय बिताते थे, आपस में बातचीत करते थे. एक साथ खाते थे. इस तरह सेट पर ही हमारी एक बॉन्डिंग बन जाती थी. इस तरह हम एक-दूसरे के जीवन का हिस्सा बन गए और आज भी एक-दूसरे के साथ जुड़े हुए हैं. लेकिन आज के एक्टर शूटिंग के बाद फौरन अपनी वैनिटी वैन के अंदर चले जाते हैं."
सुनील शेट्टी ने कहा कि आज सब कुछ बदल चुका है. "आज, इंडस्ट्री के पास कोई आवाज नहीं है. आज जब किसी पर उंगलियां उठाई जाती हैं, तो कोई बोलने नहीं आता. वो बॉन्ड, वो यूनिटी गायब है, वो आवाज नहीं रह गई है. एक दूसरे का बचाव करने वाला कोई नहीं है. पर धीरे धीरे बदलाव आ रहा है. लोग साथ खड़े हो रहे हैं. हम जिस दौर से गुजरे, तमाम हैशटैग और बायकॉट के बाद, मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि हर कोई एक-दूसरे के लिए खड़ा हो."
सुनील शेट्टी ने संजय दत्त के साथ अपनी बॉन्डिंग पर भी बात की. उन्होंने बताया कि उन्हें'अन्ना' नाम भी संजय दत्त ने ही दिया है. "हम कांटे की शूटिंग कर रहे थे और मेरा स्टाफ मुझे बड़ा भाई यानी अन्ना कहकर बुलाता था. संजय ने भी ऐसा ही कहना शुरू कर दिया. धीरे धीरे सभी मुझे अन्ना कहने लगे. मुझे याद है कि जब 9/11 हुआ था तब हम लॉस एंजिल्स में लैंड ही कर रहे थे. हमें यूनिट के करीब रहना था, बाहर नहीं निकलना था. वह मुश्किल समय था. हमें अलग नजर से देखा जाता था. लेकिन हम साथ रहे और एक-दूसरे की ताकत बने."
सुनील शेट्टी ने कहा कि संजय दत्त और उनकी राशि एक ही है. दोनों ही सिंह राशि के हैं तो दोनो का नेचर, पसंद भी काफी मिलती जुलती है. हाल ही में संजय दत्त ने भी बताया था कि जब वो पहली बार थाणे जेल गए तो वहां अन्ना (सुनील शेट्टी), अक्षय कुमार, अजय देवगन, शाहरुख खान, सभी आए थे.