Close

कपिल शर्मा के शो की टीआरपी रेटिंग सुनकर आप दंग रह जाएंगे (‘The Kapil Sharma Show’ Ratings Drop Down To 14th Number In TRP Race)

कपिल शर्मा का शो, जो कभी रिएलिटी शोज़ की टीएरपी रेटिंग में नंबर 1 पर रहता था, वो अब 14वें नंबर पर जा पहुंचा है. कई दिनों से ख़बरें आ रही हैं कि कपिल का शो ऑफएयर हो सकता है. इन ख़बरों को तब और हवा मिल गई, जब हाल ही में कपिल शर्मा की तबियत ख़राब होने की वजह से शो की शूटिंग कैंसल करनी पड़ गई थी और मुबारकां और जब हैरी मेट सेजल की टीम को प्रमोशन के लिए इंतज़ार करना पड़ गया था. अब 28 वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग, जो सामने आई है उसमें कपिल का शो 14 वें नंबर पर है. यक़ीनन ये कपिल के लिए परेशानी वाली बात होगी. लगातार गिरती टीआरपी के चलते ही शो के ऑफएयर होने की ख़बरें तेज़ हो गई हैं. कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर ख़ुद ये बात मानी है कि वो स्ट्रेस में हैं, जिसकी वजह से उनकी तबियत ख़राब हो रही है. टीआरपी की रेस में पीछे होने की वजह से और शो को बंद होने से बचाने के लिए कपिल ने अपनी फीस आधी तक कर दी थी. यह भी पढ़ें: करन के साथ काम नहीं करूंगीः काजोल Fresh! फरहान अख़्तर बने ‘लखनऊ सेंट्रल’ के कैदी नंबर 1821! देखें ट्रेलर सुनील ग्रोवर से झगड़ा होने के बाद कपिल शर्मा के शो को ज़्यादातर आर्टिस्ट छोड़कर जा चुके हैं. अली असगर और सुगंधा मिश्रा ने कृष्णा अभिषेक के शो ड्रामा कंपनी को ज्वाइन कर लिया है, तो वहीं सुनील ग्रोवर कपिल के शो में लौटने के मूड़ में नहीं हैं. इतना ही नहीं, जहां कपिल ने फीस आधी कर ली है, तो वहीं अब सुनील ग्रोवर ने अपनी फीस बढ़ा कर डबल कर दी है. पहले किसी भी शो के लिए सुनील 7 लाख रुपए चार्ज करते थे, जिसे अब उन्होंने बढ़ाकर 14 लाख कर दिया है.  बॉलीवुड और टीवी से जुड़ी और ख़बरों के लिए क्लिक करें.

Share this article