Close

ऐश्वर्या राय की अद्भुत खूबसूरती का जादू अब भी कायम ;उनके हमशक्ल भी करते है अपनी सुंदरता पर गर्व (The magic of Aishwarya Rai’s Amazing Beauty still Persists; Her Lookalikes are also proud of their Beauty)

Aishwarya Rai
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

खूबसूरती और सौंदर्य की सभी कसौटियों पर खरी उतरती और उसके नए पैमाने तय कर चुकी ऐश्वर्या राय बच्चन की सुंदरता की पूरी दुनिया कायल है. उन्हें दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला का ख़िताब भी मिल चुका है. भले ही ऐश्वर्या कई साल पहले मिस वर्ल्ड का ताज पहन चुकी हों लेकिन आज भी उनकी मनमोहक खूबसूरती चर्चा में रहती है. इसलिए हर कोई खूबसूरती में ऐश्वर्या राय की ही मिसाल देता है.ऐश्वर्या राय से अब तक कई एक्ट्रेसस की तुलना की गयी है.

Aishwarya Rai
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

आमना इमरान- सिर्फ भारत ही नहीं पूरी दुनिया में ऐश्वर्या राय की तरह दिखने की होड़ लगी रहती है. इसी फेहरिस्त में एक और नया इन दिनों खूब चर्चा में है जिसकी शक्ल हूबहू ऐश्वर्या जैसी दिखती है.पाकिस्तान की ब्यूटी ब्लॉगर आमना इमरान इन दिनों अपने लुक को लेकर पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोर रही हैं. आमना इमरान की तस्वीरें देखकर आप भी हैरान हो जायेंगे क्यूंकि आमना बिलकुल ऐश्वर्या की तरह दिखती हैं.

Aishwarya Rai
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहने वाली आमना इमरान के सोशल अकॉउंट पर ऐसी कई तस्वीरें हैं जिनमे वे हूबहू ऐश्वर्या राय बच्चन की तरह दिख रही हैं. सिर्फ तस्वीर ही नहीं बल्कि आमना ने तो कई ऐसे वीडियो भी अपलोड किये हैं जिनमे आमना ऐश्वर्या की तरह पोज़ देते हुए दिखाई दे रही हैं. मीडिया यूजर्स ने आमना को ऐश्वर्या राय बच्चन की कार्बन कॉपी कहा है.

Aishwarya Rai
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Aishwarya Rai
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

स्नेहा उलाल-सिर्फ आमना इमरान ही नहीं इससे पहले कई और अभिनेत्रियों की तुलना सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय से की जा चुकी है. साल 2005 में बॉलीवुड में एक्ट्रेस स्नेहा उलाल ने फिल्म लकी-नो टाइम फॉर लव के जरिए एंट्री की थी. फिल्म में स्नेहा उलाल के अपोजिट सलमान खान थे.फिल्म में स्नेहा उलाल को देख लोगों ने उन्हें ऐश्वर्या राय की कार्बन कॉपी कहने शुरू कर दिया. स्नेहा उलाल की शक्ल बिलुकल ऐश्वर्या राय से मिलती थी. कुछ लोगों ने तो यह तक कह दिया कि स्नेहा बिलकुल ऐश्वर्या राय की तरह दिखती हैं इसलिए सलमान ने उन्हें फिल्म में लिया है.

Aishwarya Rai
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Aishwarya Rai
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

महलगा जब्री- ऐश्वर्या के हमशक्ल सिर्फ बभारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं।बिलकुल ऐश्वर्या राय बच्चन की तरह दिखने वाली ईरानी मॉडल महलगा जब्री का नाम भी खूब सुखियों में रहा था. हालाँकि महलगा जब्री काफी खूबसूरत हैं और एक सफल मॉडल भी हैं लेकिन लोग आज भी महलगा जब्री की ऐश्वर्या राय की कार्बन कॉपी ही बुलाते हैं.

Aishwarya Rai and Mahalaga Jabri
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Aishwarya Rai and Mahalaga Jabri
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

मानसी नायक-मराठी फिल्मों की एक्ट्रेस मानसी नायक में भी लोगों को ऐश्वर्या राय बच्चन की झलक ही दिखाई देती है. लोग उन्हें उनके लुक्स के कारण अक्सर ऐश्वर्या राय बच्चन से ही तुलना करते हैं और मानसी को ऐश्वर्या राय बच्चन से अपनी तुलना होने पर काफी गर्व भी होता है. मानसी और ऐश्वर्या राय बच्चन की तस्वीरें देखकर आप भी हैरान हो जायेंगे,

Aishwarya Rai and Mansi Nayak
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Aishwarya Rai and Mansi Nayak
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

अम्मूज अमृता-अपने एक्ट से टिक टॉक पर पॉपुलर हो चुकी अमृता अम्मूज में भी ऐश्वर्या राय बच्चन की छवि दिखाई देती है.अमृता अम्मूज को भी कई लोग ऐश्वर्या राय से कम्पेयर कर चुके हैं.

Aishwarya Rai and Ammuz Amrita
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Aishwarya Rai and Ammuz Amrita
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

कोई इंटनेशनल स्टार हो या फिर देश की देसी गर्ल ,अगर कोई बेहद खूबसूरत है तो उसकी तुलना ऐश्वर्या राय बच्चन से ही होगी. दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला ऐश्वर्या की खूबसूरती को देखते हुए उनके चेहरे की तरह बार्बी डॉल भी बन चुकी है. इनके सौंदर्य की तुलना किसी से नहीं की जा सकती लेकिन उनसे हर खूबसूरत महिला की सुंदरता को हमेशा आँका जाता है और आज ऐश्वर्या ने अपनी खूबसूरती की ताजगी को जिस तरह बरकरार रखा है उसे देखकर तो लगता है कि अगले कई सालों तक भी कोई उनके आगे जाने की जुर्रत कोई नहीं कर पायेगा.

Share this article