
करीना कपूर खान तब से सुर्खियों में हैं, जब से उनकी प्रेग्नेंसी की न्यूज़ आई है. कभी अपने मैटर्निटी आउटफिट्स को लेकर, तो कभी पार्टी करते हुए करीना हेडलाइन्स बना ही देती हैं. एक बार फिर करीना न्यूज़ में हैं और वजह है वो अफवाह, जिसमें ये कहा गया था कि उन्होंने बच्चे का लिंग परीक्षण कराया है. इन अफवाहों पर सैफ ने फुलस्टॉप लगाते हुए एक बयान में कहा,
"मैं सभी को बताना चाहता हूं कि हमें अभी भी अपने बच्चे के लिंग के बारे में पता नहीं है. करीना बच्चे को लंदन में जन्म नहीं देंगी और बच्चे का नाम निश्चित तौर पर सैफीना नहीं होगा."
करीना की डिलिवरी की ड्यू डेट दिसंबर में है.