- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
शमिता और राखी के बीच हुआ जबरदस्त...
Home » शमिता और राखी के बीच हुआ जब...
शमिता और राखी के बीच हुआ जबरदस्त डांस कंपटीशन, वीडियो में देखें किसे मिले कितने नंबर (There Was Tremendous Dance Competition Between Shamita And Rakhi, See Who Got How Many Numbers In The Video)

बिग बॉस के घर में इन दिनों खूब मस्ती और धमाल देखने को मिल रहा है. खासकर राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने जब से घर में एंट्री की है वहां का माहौल काफी ज्यादा बदल गया है. सभी कंटेस्टेंट के बीच खूब झगड़े हो रहे हैं. घर में हर ओर हंगामा मचा हुआ है. शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) इस वीकेंड पर राखी सावंत के पति रितेश की जमकर क्लास लगाने वाले हैं. इस दौरान रेमो डिसूजा घर में गेस्ट बनकर आते हैं, तब सभी कंटेस्टेंट जमकर मस्ती करते हैं. वीकेंड के इसी वार का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें राखी सावंत (Rakhi Sawant) और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के बीच डांस का जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है.
बिग बॉस के इस वीडियो को टेली चक्कर के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि पॉप्युलर सॉन्ग ‘हलकट जवानी’ पर शमिता शेट्टी डांस परफॉर्म करती हैं. इसके बाद राखी सावंत भी ‘लैला मैं लैला’ गाने पर शानदार अंदाज में डांस करती हैं. दोनों के डांस को घरवालों के अलावा सलमान खान और रेमो डिसूजा भी जमकर एंजॉय करते हैं. दोनों के डॉस परफॉर्मेंस के लिए सलमान खान शमिता शेट्टी को 1 नंबर तो वहीं राखी सावंत को 2 नंबर देते हैं.
सोशल मीडिया पर राखी और शमिता के इस डांस कंपटीशन का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. लोग जमकर शमिता के डॉस परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे हैं. तो राखी को भी लोगों से तारीफें मिल रही है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि, “ऐसा लगता है कि शमिता के अंदर शिल्पा की आत्मा घुस गई है. लग ही नहीं रहा है कि ये शमिता हैं.” वीडियो पर शमिता शेट्टी के लिए कई कमेंट्स की बरसात हो रही है.
वहीं शमिता के अलावा राखी के फैन भी उनकी तारीफ में कमेंट की बरसात करने में लगे हैं. एक यूज़र ने लिखा है, “डांस के मामले में राखी सावंत को कोई नहीं हरा सकता.” तो वहीं एक यूज़र ने दोनों की तारीफ में कमेंट किया, “दोनों ने अच्छा किया, लेकिन राखी बेस्ट है.” वैसे आपका इस वीडियो पर क्या कहना है, कमेंट कर जरूर बताएं.