Close

ब्यूटी क्वीन रह चुकी हैं टीवी की ये 10 सुंदर हसीनाएं, आपकी फेवरेट कौन है? (These 10 Indian Television Divas Were Beauty Queens Once)

टीवी इंडस्ट्री की ये बेइंतहा ख़ूबसूरत हसीनाएं कभी ब्यूटी क्वीन भी रह चुकी होंगी, शायद हमने सपने में भी नहीं सोचा होगा, पर सच तो यही है. टीवी की स्टार एक्ट्रेसेस किसी ज़माने में ब्यूटी क्वीन रह चुकी हैं. उनकी ख़ूबसूरती और अदा के हम सभी दीवाने हैं, पर उनके इस पहलू के बारे में हमें पता ही नहीं था. कौन हैं वो 10 सुंदर हसीनाएं, आइये जानते हैं.

  1. आशा नेगी
Asha Negi

पवित्र रिश्ता में पूर्वी देशमुख का किरदार निभा घर घर में मशहूर हुई आशा नेगी के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं कि आशा 2009 में मिस उत्तराखंड भी रह चुकी हैं. ब्यूटी क्वीन आशा ने रित्विक धनजानी के साथ नच बलिये का डांस कॉम्पटीशन भी जीता है. हाल ही में उनकी वेब सीरीज़ बारिश 2 का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है, जिसे लोगों ने काफ़ी पसंद किया.

2. दिव्यांका त्रिपाठी दहिया

divyanka tripathi dahiya

ये है मोहब्बतें की इशिता भल्ला यानी दर्शकों की फेवरेट दिव्यांका त्रिपाठी भी ब्यूटी क्वीन रह चुकी हैं. आज दर्शकों में बेहद लोकप्रिय हो चुकीं दिव्यांका ने 2003 में पैंटीन ज़ी टीन क्वीन में हिस्सा लिया था और उन्होंने मिस ब्यूटीफुल स्किन का ख़िताब जीता था.

3. एरिका फर्नांडिस

erica fernandes

कसौटी ज़िन्दगी की 2 की प्रेरणा एरिका फर्नांडिस मिस महाराष्ट्र रह चुकी हैं. मॉडलिंग का उनका सपना तब सच हुआ, जब उन्होंने 2010 में बॉम्बे टाइम्स फ्रेस फेस बनीं. उसके बाद 2011 में पैंटलून्स फेमिना मिस महाराष्ट्र क्वीन का टाइटल जीता, साथ ही 2011 का पैंटलून्स फेमिना मिस फ्रेस फेस टाइटल भी अपने नाम किया.

4. स्मृति ईरानी

smriti irani

क्योंकि सास भी कभी बहु थी की तुलसी के रूप में आज भी लोगों के दिलों में बसनेवाली स्मृति ईरानी ने अभी अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग और ब्यूटी पेजेंट से की थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि आज भारतीय राजनीति का दमदार चेहरा स्मृति ईरानी ने 1998 में मिस इंडिया में भाग लिया था और वो फाइनलिस्ट रही थीं.

5. गौरी प्रधान

Gauri Pradhan

कुटुंब सीरियल के ज़रिये घर घर में मशहूर हुईं गौरी प्रधान ने मॉडलिंग के ज़रिये अपनी शुरुआत की. बेहद ख़ूबसूरत गौरी ने 1998 में मिस इंडिया में हिस्सा लिया और वो फायनलिस्ट भी रहीं. इसके बाद उन्होंने टीवी का रुख किया और कुटुंब में बेहतरीन अदाकारी के जलवे बिखेरे. आज भी गौरी लाखों-करोड़ों दर्शकों के दिलों में जिंदा हैं.

6. मिहिका वर्मा

Mihika Verma

टीवी शो विरुद्ध के साथ डेब्यू करनेवाली मिहिका शर्मा भी ब्यूटी क्वीन रह चुकी हैं. ये है मोहब्बतें, किस देश में है मेरा दिल और कितनी मोहब्बत है सीरियल के ज़रिये उन्होंने अपनी एक ख़ास पहचान बनाई. 2004 में वो मिस इंडिया इंटरनेशनल का टाइटल जीत चुकी हैं. इसके साथ ही उन्होंने 2004 में इंडिया को मिस इंटरनेशनल में रेप्रेज़ेंट भी किया था.

7. गौहर खान

gauhar khan

मॉडल होने के साथ साथ गौहर खान टीवी और फिल्म एक्ट्रेस भी हैं. बेहद ख़ूबसूरत गौहर ने बिग बॉस का टाइटल भी जीता है. इसके अलावा वो झलक दिखला जा, खतरों के खिलाड़ी और खान सिस्टर्स में भी नज़र आई थीं. गौहर ने 2002 में फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया था और वो 4थे नम्बर पर थीं.

8. दलजीत कौर

Dalljiet Kaur

कुलवधू की नियति, इस प्यार को क्या नाम दूं कि अंजली और काला टीका की मंझरी दलजीत कौर टीवी की फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं. नच बलिये जीतनेवाली दलजीत बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैं. दलजीत 2004 में मिस पुणे भी रह चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने मिस नेवी, मिस मुम्बई और मिस महाराष्ट्र क्वीन में भी हिस्सा लिया था.

9. पूजा शर्मा

Pooja sharma

स्टार प्लस के महाभारत में द्रौपदी और कलर्स के शो महाकाली में महाकाली की भूमिका निभानेवाली पूजा शर्मा भी 2006 में फेमिना मिस इंडिया की फायनलिस्ट रह चुकी हैं. पूजा की ख़ूबसूरती के दीवाने जितने लोग आज हैं, उतने ही उस ज़माने में भी थे.

10. अस्मिता सूद

asmita sood

स्टार प्लस के शो फिर भी ना माने… बद्तमीज़ दिल से टीवी इंडस्ट्री में करियर की शुरुआत करनेवाली अस्मिता सूद ने उसके बाद दिल ही तो है में काम किया. अस्मिता 2011 में फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया था और को फाइनलिस्ट रही थीं.

- अनीता सिंह

यह भी पढ़ें: इन 15 टीवी स्टार्स के पास है दुनिया की महंगी और लक्ज़री कारें, देखें पिक्स (15 Indian TV Stars And Their Luxury Cars)

Share this article