Close

इन फेमस अभिनेत्रियों ने झेली प्रेग्नेंसी में काफी दिक्कतें, कुछ को अभी भी है मां बनने का इंतजार (These Actresses Have Faced a Lot of Problems in Pregnancy, Some Still Waiting to Become Mother)

टीवी की अभिनेत्रियां सीरियल्स में अपनी एक्टिंग और किरदार के लिए घर-घर में जानी जाती हैं. अपने किरदारों की बदौलत नाम और शोहरत कमाने वाली ज्यादातर अभिनेत्रियां शादीशुदा हैं और उनमें से कई प्राउड मदर भी हैं. हालांकि मां बनना टीवी की कई अभिनेत्रियों के लिए इतना आसान भी नहीं था, क्योंकि उन्हें मां बनने के लिए प्रेग्नेंसी के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. प्रेग्नेंसी में तमाम दिक्कतों को झेलने के बाद जहां कई एक्ट्रेसेस मां बनने में कामयाब रहीं तो वहीं कुछ को अब भी मां बनने का इंतजार है. आइए एक नज़र डालते हैं ऐसी ही अभिनेत्रियों पर...

देबिना बनर्जी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी की जानी मानी अभिनेत्री देबिना बनर्जी शादी के बाद कई साल तक मां बनने के लिए काफी कोशिश करती रहीं, लेकिन हेल्थ प्रॉब्लम्स की वजह से वो प्राकृतिक तौर पर गर्भधारण नहीं कर पा रही थीं, जिसके चलते उन्होंने आईवीएफ ट्राई किया और उन्होंने अपनी पहली बेटी को जन्म दिया. पहली बेटी लियाना के जन्म के तुरंत बाद उन्होंने प्राकृतिक रूप से गर्भधारण कर लिया और कुछ ही महीने बाद दूसरी बेटी दिविशा की मां बनीं. यह भी पढ़ें: अपनी दोनों नन्ही बेटियों से अलग रह रही हैं देबीना बनर्जी, पति और बच्चियों संग गई थीं श्रीलंका की सैर पर, लौटने पर हुआ बुरा हाल… (‘Staying Away From My Babies Now… Motherhood Is Anything But Easy…’ Writes Debina Bonnerjee As She Tests Positive For Influenza B virus)

रुपाली गांगुली

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी सीरियल 'अनुपमा' में लीड रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली को भी मां बनने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बताया जाता है कि थाइरॉयड की वजह से उन्हें प्रेग्नेंसी में काफी दिक्कतें आईं, कई बार तो डॉक्टरों ने उन्हें जवाब दे दिया. हालांकि एक्ट्रेस ने हार नहीं मानी और काफी दिक्कतों के बाद आखिरकार साल 2013 में उन्होंने बेटे को जन्म दिया.

संभावना सेठ

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आइटम गर्ल और जानीमानी एक्ट्रेस संभावना सेठ ने साल 2016 में अविनाश द्विवेदी से शादी की थी. हालांकि शादी के कई साल बाद तक भी एक्ट्रेस की गोद सूनी है. मां न बन पाने के चलते उन्हें ट्रोल भी किया गया, फिर उन्होंने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए अपनी प्रेग्नेंसी प्रॉब्लम के बारे में खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि वो करीब 5-6 साल से प्रेग्नेंसी के लिए ट्राई कर रही हैं और आईवीएफ तकनीक की मदद ले रही हैं.

माही विज

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी एक्ट्रेस माही विज को भी मां बनने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. प्राकृतिक तौर पर गर्भधारण न कर पाने के चलते उन्होंने आईवीएफ की मदद भी ली, लेकिन कई बार उनका यह प्रोसेस फेल हो गया. एक्ट्रेस ने एक बार खुलासा किया था कि उन्हें इस प्रोसेस में करीब 100 इंजेक्शन लेने पड़े थे, लेकिन बाद में उन्होंने आईवीएफ की मदद से बेटी को जन्म दिया. इसके अलावा कपल ने दो बच्चों को गोद लिया है, जिनकी परवरिश वो कर रहे हैं.

एकता कपूर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी की क्वीन एकता कपूर ने वैसे तो शादी नहीं की है, लेकिन वो हमेशा से मां बनना चाहती थीं. बगैर शादी के वो आईवीएफ के जरिए बच्चे को जन्म देना चाहती थीं और उन्होंने कई सालों तक आईयूआई व आईवीएफ ट्राई किया. जब उन्हें इसमें कामयाबी नहीं मिली तब उन्होंने सरोगेसी की मदद ली और बेटे की मां बनीं. उनके बेटे का नाम रवि है.

पायल रोहतगी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

पायल रोहतगी ने साल 2022 में ही पहलवान संग्राम सिंह से शादी की है, लेकिन वो कई सालों से उनके साथ रिलेशनशिप में थीं और मां बनने की कोशिश कर रही थीं. उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी प्रॉब्लम के बारे में खुलकर बात भी की. एक्ट्रेस ने 'लॉकअप' शो में बताया था कि वो कई सालों से मां बनने की कोशिश कर रही हैं, इसके लिए उन्होंने आईवीएफ की मदद ली, लेकिन अभी तक उन्हें कामयाबी नहीं मिली है. यह भी पढ़ें: हसबैंड कृष्णा अभिषेक के साथ वायरल हुए किस वीडियो के बारे में बोली कश्मीरा शाह, कहा- ‘मैंने शराब नहीं पी थी’ (Kashmera Shah Talks About Her Viral Kiss Video With Krushna Abhishek, Says ‘I Wasn’t Drunk But)

कश्मीरा शाह

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी और फिल्मों की एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने कृष्णा अभिषेक से शादी की है. एक्ट्रेस कई सालों तक बच्चों के लिए तरसती रहीं और मां बनने के लिए कई विकल्प ट्राई किए, लेकिन असफल रहीं. आखिरकार एक्ट्रेस ने सरोगेसी की मदद ली और इसके ज़रिए दो बच्चों की मां बनीं.

Share this article