Close

बचपन से बेस्ट फ्रेंड्स हैं ये स्टार किड्स, देखें बचपन से अब तक की फोटोज़ (These Star Kids Pictures From Childhood Till Date Stealing Peoples Heart)

Star Kids Pics बचपन से बेस्ट फ्रेंड्स हैं ये स्टार किड्स, देखें बचपन से अब तक की फोटोज़ (These Star Kids Pics From Childhood Till Date Stealing Peoples Heart) अनन्या पांडे, सुहाना ख़ान और शनाया कपूर तीनों ही बचपन से आज तक बीएफएफ हैं. इन तीनों स्टार किड्स की दोस्ती इतनी मज़बूत है कि बहुत से लोग इन्हें चार्लीज़ एंजल्स भी कहकर बुलाते हैं. इनकी दोस्ती की गवाही देती हैं, बचपन से अब तक की इनकी ये ख़ूबसूरत तस्वीरें, जो समय-समय पर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. Star Kids Childhood Pics Star Kids Childhood Pics अनन्या पांड ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में डेब्यू करके अपने फिल्मी करियर की शुरुआत भी कर दी है, इसलिए अब वो स्टार किड्स के तमगे से बाहर हो गई हैं. अनन्या की पॉप्युलैरिटी का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हाल ही में उन्होंने कई एंडॉर्समेंट्स किए हैं. टीनएजर्स में उनकी बढ़ती लोकप्रियता को एड एजेंसीज़ भी बख़ूबी जानती और समझती हैं. सुहाना और शनाया अपने डेब्यू के लिए काफ़ी मेहनत कर रही हैं. Star Kids Childhood Pics Star Kids Pics शाहरुख ख़ान की बेटी सुहाना ख़ान भी किसी परिचय की मोहताज नहीं. शाहरुख जहां भी जाते थे, अपनी गुड़िया सुहाना को साथ रखते. आईपीएल में शाहरुख हमेशा सुहाना के साथ नज़र आते हैं. इस समय सुहाना न्यूयॉर्क में फिल्म स्कूल से एक्टिंग में प्रोफेशनल डिग्री ले रही हैं. सुहाना अपने बड़े बिग डेब्यू की तैयारियां कर रही हैं. Star Kids Childhood Pics Star Kids Childhood Pics Star Kids Childhood Pics शनाया कपूर, संजय कपूर की बेटी हैं. शनाया कपूर का फैशन सेंस सुपर सॉफिस्टिकेटेड है. शनाया एक्टिंग के अलावा बेली डांस भी सीख रही हैं. हाल ही में उनका एक बेली डांसवांला वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हुआ था. बेली डांस गुरु संजना मुथरेजा से बेली डांस की ट्रेनिंग ले रही हैं. Star Kids Pics https://www.instagram.com/p/B28r0Z4FXRT/ Star Kids Star Kids Star Kids Pics Star Kids Childhood Pics Star Kids Childhood Pics Star Kids Pics

- अनीता सिंह

यह भी पढ़ें: आरती के भाई कृष्णा अभिषेक ने कहा कि सिद्धार्थ शुक्ला बुरा इंसान नहीं है, बस मुंहफट है (Sidharth Shukla Is ‘Muhfat’, But He Isn’t A Bad Person, Says Krushna Abhishek)

Share this article