सारा अली खान ट्रैकिंग की बेहद शौकीन हैं. फिल्म की शूटिंग से फ़ुर्सत मिलने पर वे अक्सर पहाड़ों पर घूमने-फिरने निकल जाती हैं. उन्हें नेचर और पहाड़ अधिक पसद हैं. कश्मीर के पहलगाम की वादियों मे वे इसी का लुत्फ़ उठा रही हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पहाड़ों और वादियों की ख़ूबसूरत लुभावनी तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वे मरून कलर के ट्रैक पैंट और जैकेट में बेहद आकर्षक और ख़ूबसूरत लग रही हैं.
सारा अली खान न केवल ख़ूबसूरत अदाकारा हैं, बल्कि वे लिखती भी बड़ी मज़ेदार हैं. अक्सर उनकी पोस्ट पर उनकी लेखनी का हुनर भी देखने मिलता है. जैसे आज उन्होंने कश्मीर के पहलगाम के सुंदर पहाड़ों पर बर्फीली वादियों के साथ अपनी तस्वीरों को शेयर करने के साथ यह भी लिखा कि कश्मीर की कली, इज़ बैक टू योर गली, नाउ ट्रैकिंग पर मैं चली… उनके इस अंदाज़ को उनके फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. सभी ने इस पोस्ट पर जमकर कमेंट्स किए. मरून पैंट और जैकेट में सारा बेइंतहा ख़ूबसूरत नज़र भी आ रही हैं.
जब सारा अली खान ने ख़ुद को कश्मीर की कली कहने के साथ ट्रैकिंग की बात की तब बरबस उनकी दादी शर्मिला टैगोर की याद आ गई. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सारा की दादी शर्मिला टैगोर की पहली फिल्म 'कश्मीर की कली' शम्मी कपूर के साथ थी. इस फिल्म में उनकी ख़ूबसूरती और अभिनय ने सभी को दीवाना बना दिया था. उनकी पोती सारा में भी दादी के काफ़ी गुण दिखाई देते हैं.
सारा अक्सर अपनी मां अमृता सिंह, तो कभी पिता सैफ अली, कभी दादी की बातों का अपने पोस्ट में ज़िक्र करती हैं. उन्होंने एक बार बेताब घाटी का ज़िक्र अपने पोस्ट में किया, जहां वे घूमने गई थीं. उनकी मां की सनी देओल के साथ पहली फिल्म 'बेताब' थी. इसकी शूटिंग इसी घाटी पर होने के कारण इसका नाम बेताब घाटी रख दिया गया था. ऐसी कई सारी पोस्ट में सारा अपने परिजनों से जुड़ी बातों का ज़िक्र करती रहती हैं.
आइए देखते हैं सारा अली खान की ख़ूबसूरती को धरती का स्वर्ग कहे जानेवाले कश्मीर के पहलगाम की इस ख़ूबसूरत वादियों व पहाड़ों के साथ.
Photo Courtesy: Instagran
डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट.