साल 2007 में स्पोर्ट ड्रामा फिल्म दंगल में यंग बबिता फोगाट का किरदार निभाने वाली चाइल्ड एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का हाल ही में निधन हो गया है. सुहानी की उम्र केवल 19 साल थी.
खबरों के अनुसार यंग एक्ट्रेस को हेल्थ संबंधी इश्यूज थे. और वे पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती थीं. जैसे ही सुहानी की डेथ की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक्ट्रेस की फिल्म दंगल में उनका ये सीन वायरल हो रहा है.
इस सीन में चाइल्ड एक्टर सुहानी के साथ एक दूसरी चाइल्ड एक्टर भी नजर आ रही हैं. इस सीन में पड़ोसी आमिर खान के पास शिकायत लेकर आते हैं कि उनकी बेटियों ने पड़ोसी के बेटों को बुरी तरह से मारा है. उस वक्त आमिर पड़ोसियों से हाथ जोड़कर माफी मांग लेते हैं और पड़ोसी चले जाते है. लेकिन बाद में आमिर बहुत खुश होते हुए हैरानी से अपनी दोनों बेटियों से पूछते हैं कि उन्होंने लड़कों को कैसे मारा. दोनो बेटियां अपने कजिन को मारकर आमिर खान को दिखाती हैं. आमिर् खान को अपनी बेटियों और प्राउड फील होता है.
कुछ समय पहले सुहानी का एक्सीडेंट के दौरान पैर फ़्रैक्चर हो गया था. इलाज के दौरान उन्होंने जो दवाएं लीं उसके साइड इफ़ेक्ट के चलते सुहानी के पूरे शरीर में पानी भर गया था.
कुछ दिनों पहले उन्हें दिल्ली के एम्स में दाखिल कराया गया. मीडिया से मिली खबर के अनुसार सुहानी का अंतिम संस्कार दिल्ली के फरीदाबाद में होगा.