Close

टिफ़िन आइडिया: स्टफ्ड चीज़ गार्लिक परांठा (Tiffin Idea: Stuffed Cheese Garlic Parantha)

बच्चों को टिफ़िन में कुछ अलग और टेस्टी देना चाहते हैं, स्टफ्ड चीज़ गार्लिक परांठा दे सकते हैं. फिर देखिये बच्चे कैसे टिफ़िन ख़त्म करके आते हैं-

Photo Source: freepik.com

सामग्री:

  • आधा कप गेहूं का गुंधा हुआ आटा
  • चीज़ की एक स्लाइस
  • 6-7 कुटी हुई लहसुन की कलियां
  • थोड़ा-सा कटा हुआ हरा धनिया
  • चिली फ्लेक्स, नमक और ऑरिगेनो स्वादानुसार
  • सेंकने के लिए बटर/घी

विधि:

  • बाउल में एक टेबलस्पून बटर, नमक, लहसुन, चिली फ्लेक्स और हरा धनिया मिक्स करें.
  • गुंधे हुए आटे की लोई लेकर रोटी बेल लें.
  • बीच में चीज़ स्लाइस रखकर स्वादानुसार चिली फ्लेक्स और ऑरिगेनो बुरकें और रोटी को लिफाफे की तरह मोड़ लें.
  • रोटी के ऊपर बटर-गार्लिक वाला पेस्ट लगाएं.
  • हल्का-सा आटा बुरककर बेल लें.
  • नॉनस्टिक पैन में घी/बटर लगाकर धीमी आंच पर दोनों तरफ से सुनहरा होने तक सेंक लें.

Share this article