Close

टाइगर श्रॉफ का अफलातून स्टाइल उनके फैंस को कर रहा क्रेज़ी, देखें वीडियो… (Tiger Shroff’s Aflatoon Style Is Making His Fans Crazy, Watch Video…)

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) उन कलाकारों में से हैं, जो अपने काम को लेकर न केवल संजीदा रहते हैं, बल्कि अपने अभिनय, डांस, फाइट शॉट्स आदि के लिए मेहनत भी ख़ूब करते हैं. वे अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने बॉडी, वर्कआउट, डांस, एक्शन, शूटिंग, ट्रिप्स आदि को लेकर मज़ेदार ज़बर्दस्त वीडियो डालते रहते हैं. आज भी उन्होंने ज़िंदगी आ रहा हूं... गाना, जो अतिफ असलम और अरमान मलिक ने गाया है, के साथ लाजवाब वीडियो शेयर किया है.

Tiger Shroff

Tiger Shroff

इसमें उनकी बॉडी लैंग्वेज और उनका बेहतरीन एक्शन उनके फैंस को क्रेज़ी कर रहा है. उनके हर हाव-भाव पहाड़ों से गिरते-बहते पानी में हाथ धोना, मस्ती और अफलातून अंदाज़ में पोज़ देना उनके चाहनेवालों को पागल कर रहा है.

यह भी पढ़ें: वज़न कम कराने के लिए 21 वर्षीय टीवी एक्ट्रेस ने कराई प्लास्टिक सर्जरी, निजी अस्पताल में सर्जरी के दौरान गई जान, जानें पूरा मामला! (Kannada Tv Actress Chethana Raj Dies At 21 After Fat Free Plastic Surgery, Deets Inside)


टाइगर श्रॉफ के बच्चे, बड़े, बुज़ुर्ग हर कोई दीवाना है. वे अपने सादगी, एक्शन, डांस से हर किसी को प्रभावित करते रहे हैं. इन दिनों वे कई दिनों से एक से एक लाजवाब वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर रहे हैं, जिस पर उनके प्रशंसक भरपूर प्यार लुटा रहे हैं. आइए देखते हैं टाइगर श्रॉफ के उन मदमस्त और इम्प्रेसिव वीडियो को जो सोशल मीडिया पर ख़ूब छाए हुए हैं. 

Photo Courtesy: Instagram

Tiger Shroff
Tiger Shroff

यह भी पढ़ें: 'कुंडली भाग्य' एक्टर धीरज धूपर ने पत्नी के लिए होस्ट की बेबी शॉवर पार्टी, ऑनस्क्रीन वाइफ श्रद्धा आर्या भी बधाई देने पहुंची (Dheeraj Dhoopar throws baby shower for wife Vinny Arora, Onscreen wife Shraddha Arya steals the limelight)

डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट.

Share this article