Close

जब तक हम दोबारा न मिलें मेरे अनमोल बच्चे… मुझे अडॉप्ट करने, हमारी ज़िंदगी में आने के लिए थैंक्यू… ‘अनुपमा’ रुपाली गांगुली के डॉग गब्बर का हुआ निधन, इमोशनल हुईं एक्ट्रेस, लिखा स्पेशल नोट… (‘Till We Meet Again My Precious Bacchhaa…’ Anupamaa Actress Rupali Ganguly Gets Emotional As Her Pet Dog Gabbar Passes Away, Pens A Heartfelt Note)

अनुपमा फेम रुपाली गांगुली इस वक़्त बहुत इमोशनल और दुखी हैं, क्योंकि उनके पेट डॉग का निधन हो गया है. उनके डॉग का नाम गब्बर था और वो अक्सर किसी अनुपमा के सेट्स पर भी लेकर जाती थीं.

रुपाली ने गब्बर के लिए एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने गब्बर के साथ वीडियो बनाया है. गब्बर की यादें इसमें क़ैद हैं. वीडियो में वो गब्बर के साथ खेलती, मस्ती करती और उसे प्यार करती दिख रही हैं. अलग-अलग पोज़ में रूपाली और गब्बर बहुत क्यूट लग रहे हैं.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/C09QBAZRHQs/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

रुपाली ने एक बहुल नोट भी लिखा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है- गब्बर गांगुली... जब तक हम दोबारा न मिलें मेरे अनमोल बच्चा. मुझे अडॉप्ट करने और हमारी ज़िंदगी में आने का चुनाव करने के लिए थैंक्यू.

फैन्स , सेलेब्स और रुपाली के को स्टार्स भी कमेंट करके एक्ट्रेस को सांत्वना दे रहे हैं और गब्बर के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं. कई लोग अपना अनुभव भी शेयर कर रहे हैं कि बहुत अटैचमेंट हो जाता है, इनके बिना अपनी लाइफ इमेजिन भी नहीं कर सकते.

रुपाली डॉग लवर हैं और उन्होंने गब्बर को अडॉप्ट किया था और वो अक्सर उसके साथ कई पोस्ट डालती थीं. रुपाली डॉग केयर पर भी वीडियोज़ और पोस्ट्स शेयर करती थीं.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/