टीना ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि मैं जिंदगी के बहुत बुरे दौर से गुजर चुकी हूं. मैं उस दौरान इतनी डरी हुई रहती थी कि मुझे किसी पर विश्वास नहीं होता था और मैं डिप्रेशन में चली गई थी. मुझे याद है कि मैं सेट पर बहुत दुखी रहा करती थी और मेकअप रूम में छुपकर रोया करती थी. लेकिन टीना को इस बात का अफसोस नहीं है कि वे उस दौरान अपने लिए खड़ी नहीं हुईं. वे कहती हैं कि मुझे उसे ब्रेकअप कर लेना चाहिए था. मैं उस लड़के को पूरी तरह दोषी नहीं मानती, क्योंकि जब मुझे प्यार हुआ था, तब मेरी उम्र बहुत कम थी. मैं प्यार में इतनी अंधी हो गई थी कि मैंने खुद को प्रताड़ित करने दिया और उसने मुझे जैसे ट्रीट किया. मैं सबकुछ सहती रही. लेकिन मैं गलत थी. अगर कोई लड़का किसी लड़की पर हाथ उठाता है तो उसका अर्थ है कि वो सही मायनों में मर्द ही नहीं है. हमें किसी को इतनी छूट नहीं देनी चाहिए कि वो हमारे साथ अपनी मर्जी के हिसाब से जैसे चाहे वैसे व्यवहार करे. किसी को आपका अपमान करने और अपनी शांति व खुशियां छीनने का कोई हक नहीं है.
ये भी पढ़ेंः पहले प्यार, सेक्स, क्रश पर कंगना रनौत का कबूलनामा… (Kangana Ranaut’s Confession On First Love, Sex, Crush)
Link Copied
