Close

ख़ूबसूरती बढ़ाते हैं ये 10 ब्यूटी फूड (Top 10 Beauty Foods For Glowing Skin And Hair)

ख़ूबसूरत निखार पाने के लिए आपको बहुत मेहनत करने की ज़रूरत नहीं है. आप बस अपने रोज़ के भोजन में इन 10 चीज़ों को शामिल कीजिए और पाइए ख़ूबसूरत और हेल्दी त्वचा. ख़ूबसूरती, ब्यूटी फूड, Beauty Foods, For Glowing Skin And Hair 1) करेला * करेला रक्त शुद्ध करता है इसलिए इसके सेवन से मुंहासे नहीं आते. * विटामिन ए से भरपूर करेला एक अच्छा एंटीऑक्सीडेंट है और त्वचा को स्वस्थ बनाए रखता है. * करेला एंटी एजिंग का भी काम करता है. इसके सेवन से त्वचा जवां नज़र आती है. * मुंहासों के गहरे दाग़ पर करेले के पत्ते पीसकर लगाने से दाग़ ग़ायब हो जाते हैं. 2) परवल * करेले की तरह परवल भी रक्त शुद्धि का काम करता है, जिससे त्वचा संंबंधी परेशानी नहीं होती है. * परवल का नियमित सेवन करने से स्किन एलर्जी से छुटकारा मिलता है. * दाद-खाज पर परवल की पत्तियों का रस लगाने से यह पूरी तरह ठीक हो जाता है. 3) मेथी * मेथी के सेवन से पेट साफ़ रहता है, जिससे त्वचा स्वस्थ, निखरी व कांतिमय नज़र आती है. * मेथी के सेवन से फोड़े, फुंसी, मुंहासे आदि होने की संभावना कम हो जाती है. * झांइयों पर मेथी का पत्ते पीसकर लगाने से इनका गहरा रंग हल्का हो जाता है. * मेथी के पत्तों के रस से या फिर मेथी को पीसकर बाल धोने से बाल चमकदार और मज़बूत बनते हैं. 4) मूली * मूली की सब्ज़ी खाने या मूली का रस पीने से रक्त शुद्ध होता है और मुंहासे नहीं आते हैं. * एक महीने तक लगातार मूली खाने से मुंहासों के दाग़-धब्बे कम हो जाते हैं. * मूली को काटकर मुंहासों पर रगड़ने से मुंहासे ग़ायब हो जाते हैं. * इसी तरह मूली को पीसकर झांइयों पर लगाने से झांइयां भी कम हो जाती हैं. * मूली के रस में तिल का तेल मिलाकर बालों पर मसाज करें. इससे बालों का झड़ना कम होगा. साथ ही जुंओं की समस्या भी दूर हो जाएगी. 5) लहसुन * एंटी ऑक्सीडेंट लहसुन खाने से त्वचा ख़ूबसूरत नज़र आती है. * नियमित लहसुन के सेवन से न स़िर्फ आपकी, बल्कि त्वचा की उम्र में लंबी हो जाती है यानी त्वचा जवां नज़र आती है. * मुहांसे या फुंसियों पर लहसुन की कली पीसकर लगाने से आराम मिलता है.
यह भी पढ़ें: मुंहासों से छुटकारा दिलाते हैं 10 आसान घरेलू उपाय
  6) टमाटर * विटामिन ए और सी से भरपूर टमाटर का सेवन करने से मुंहासे नहीं होते और त्वचा स्वस्थ बनी रहती है. * टमाटर के नियमित सेवन से त्वचा दमकती है. * चेहरे पर टमाटर काटकर लगाने से न स़िर्फ त्वचा में निखार आता है, बल्कि ब्लैक एंड व्हाइड हेड्स की भी छुट्टी हो जाती है. * चेहरे पर टमाटर लगाने से खुले रोम छिद्र बंद होते हैं. 7) अंगूर * नेचुरल स्किन गार्ड अंगूर सन डैमेज से त्वचा की रक्षा करता है. * एंटी एजिंग अंगूर के सेवन से त्वचा का एजिंग प्रोसेस (बढ़ती उम्र के संकेत) धीमा हो जाता है, जिससे लंबे समय तक त्वचा जवां नज़र आती है. * विटामिन सी से भरपूर अंगूर खाने से न स़िर्फ त्वचा व बाल, बल्कि आंखें भी ख़ूबसूरत नज़र आती हैं. 8) नींबू * नींबू के सेवन से विटामिन सी की पूर्ति होती है, इससे त्वचा स्वस्थ बनी रहती है. * चेहरे पर नींबू का रस लगाने से मुहांसे के दाग़ हल्के हो जाते हैं. * नींबू का रस लगाने से चेहरे त्वचा और बाल दोनों शाइनी नज़र आते हैं. * बाल में नींबू का रस लगाने से बाल डैंड्रफ से मुक्त हो जाते हैं. 9) आंवला * आंवला न स़िर्फ त्वचा, बल्कि बालों के लिए भी फ़ायदेमंद होता है. * आंवला खाने से त्वचा दमकती है तथा बाल लंबे, घने और मज़बूत बनते हैं. * आंवले के नियमित सेवन से झुर्रियों की शिकायत भी नहीं होती है. * चेहरे पर आंवला पाउडर लगाने से त्वचा में निखार आता है. 10) अदरक * एंटी एजिंग अदरक के सेवन से त्वचा लंबे समय तक जवां बनी रहती है. * रोज़ाना सुबह खाली पेट अदरक चबाने से त्वचा आकर्षक और निखरी नज़र आती है. * अदरक का रस काफ़ी असरदार होता है. इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा चमकदार नज़र आती है.
यह भी पढ़ें: चेहरे के दाग़-धब्बे-झाइंयां मिटाने के 10 अचूक घरेलू उपाय
 
मेरी सहेली लेकर आई है आयुर्वेदिक होम रेमेडीज़ ऐप
[amazon_link asins='B00FREO7G2,B00IVLFF46,B00791FFMG,B006LXBTMI' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='8ff664ba-154b-11e8-b427-8f3151ca8fed']

Share this article