यह भी पढ़ें: करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय की तरह अप्लाई करें रेड लिपस्टिक
6) आई शैडो आंखों की ख़ूबसूरती बढ़ाने के चक्कर में बहुत ज़्यादा आई शैडो का इस्तेमाल आपकी सुंदरता बिगाड़ सकता है. इससे आप अपनी उम्र से बड़ी नज़र आ सकती हैं. यंग और अट्रैक्टिव लुक के लिए लाइट आई शैडो का इस्तेमाल करें. 7) आई लाइनर आंखों की ख़ूबसूरती बढ़ाने के लिए आई लाइनर बेस्ट ऑप्शन है. लाइट मेकअप के साथ परफेक्ट आई लाइनर यंग और अट्रैक्टिव लुक देता हैै. यंग लुक के लिए लिक्विड आई लाइनर लगाएं. लाइनर लगाते समय उसे आंखों की कोर तक न लगाएं. इससे उम्र ज़्यादा दिखती है. 8) मस्कारा मस्कारा आंखों को यंग लुक देता है. आमतौर पर ये तीन टाइप का होता है- नेचुरल, लेथंनिंग और वॉल्युमाइज़िंग. यंग नज़र आना चाहती हैं, तो आंखों के ऊपरी लैशेस पर ही मस्कारा लगाएं. नीचे की लैशेस को यूं ही छोड़ दें. मस्कारा लगाते समय आई लैशेस को कर्ल करें. ऐसा करने से आप यंग नज़र आएंगी और आपकी आंखें ख़ूबसूरत. 9) ग़लत लिप लाइनर लिपस्टिक को सही शेप देने के लिए लिप लाइनर से आउटलाइन की जाती है, लेकिन लिप लाइनर यदि लिपस्टिक के शेड से बहुत डार्क है, तो इससे उम्र ज़्यादा दिखती है. यंग नज़र आने के लिए हमेशा लिपस्टिक से मैच करता लिप लाइनर ही लगाएं. 10) डार्क शेड की लिपस्टिक यदि आप भी डार्क शेड की लिपस्टिक लगाने की शौकीन हैं, तो आपके लिए हानिकारक भी हो सकता है. बहुत ज़्यादा डार्क शेड की लिपस्टिक लगाने से उम्र ज़्यादा दिखती है. यंग और फ्रेश नज़र आने के लिए लाइट कलर की लिपस्टिक लगाएं.यह भी पढ़ें: 2018 के न्यू आई मेकअप ट्रेंड्स
[amazon_link asins='B00I1LZ622,B01M3PN7HU,B073GT5VCF,B01HBWYS8Y' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='811e7358-1ad6-11e8-8cdd-77047701daf5']
Link Copied