Close

एक युग का अंत: देखें बॉलीवुड के ओरिजनल हार्टथ्रॉब विनोद खन्ना के टॉप 10 गाने (Top 10 Songs: Remembering Vinod Khanna)

विनोद खन्ना70 और 80 के दशक के हार्टथ्रॉब विनोद खन्ना नहीं रहे. जैसे ही ये ख़बर सामने आई, बॉलीवुड से लेकर उनके फैन्स तक, हर कोई सन्न रह गया. 70 साल के नेता और अभिनेता विनोद खन्ना 70 साल के थे. का़फ़ी वक़्त से कैंसर से जूझ रहे विनोद की कुछ दिनों पहले एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें साफ़ नज़र आ रहा था कि वो बेहद बीमार हैं. एक साल पहले तक वो फिल्मों और राजनीति दोनों में सक्रिय थे. बीजेपी सांसद रह चुके विनोद खन्ना की आख़िरी फिल्म दिलवाले थी. इस बेहतरीन ऐक्टर ने भले ही अपने करियर की शुरुआत विलन के तौर पर की थी, लेकिन उनके रोमांटिक अंदाज़ को भी दर्शकों ने ख़ूब पसंद किया. 1987-1994 में विनोद खन्ना बॉलीवुड के सबसे महंगे स्टार बन गए थे. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि उनके पिता बिल्कुल नहीं चाहते थे कि विनोद फिल्मों में अभिनय करें. उनके पिता ने उन्हें केवल दो महिनों का समय दिया था, इन दो महिनों में विनोद खन्ना ने ख़ुद को साबित किया और बॉलीवुड में अपनी जगह बना ली. उन्होंने आन मिलो सजना, मेरा गांव मेरा देश, सच्चा झूठा, मुकद्दर का सिकंदर, परवरिश, अमर अकबर एंथोनी, कुर्बानी, इम्तिहान, दयावान, दबंग, दिलवाले जैसी कई सुपरहिट फिल्में बॉलीवुड को दी हैं. भले ही विनोद खन्ना आज हमारे बीच न हों, लेकिन उनके द्वारा निभाए गए यादगार किरदार और फिल्मों के गाने उनकी याद हमेशा दिलाते रहेंगे. आइए, उन्हें याद करते हैं उनके टॉप 10 गानों के साथ. फिल्म- जुर्म (1990) https://www.youtube.com/watch?v=B-5zMnCD4_o फिल्म- चांदनी (1989) https://www.youtube.com/watch?v=_HXDFHK0dZw फिल्म- कुर्बानी (1980) https://www.youtube.com/watch?v=jH2_T9_21gU फिल्म- इम्तिहान (1974) https://www.youtube.com/watch?v=heZC52CKtLQ फिल्म- मेरे अपने (1971) https://www.youtube.com/watch?v=dPvoWyeSsxU फिल्म- लहु के दो रंग (1979) https://www.youtube.com/watch?v=srfhnpDqZWg फिल्म- हाथ की सफ़ाई (1974) https://www.youtube.com/watch?v=9nkADFXXL0s फिल्म- सत्यमेव जयते (1987) https://www.youtube.com/watch?v=98AKKz4dGz0 फिल्म- अमर अकबर एंथोनी (1977) https://www.youtube.com/watch?v=sev0D5P8wRE फिल्म- दौलत (1982) https://www.youtube.com/watch?v=CfV5cQ4G5u0  

Share this article