हाल ही में हुए डेबिट कार्ड फ्रॉड की ख़बर से सभी डेबिट कार्डधारक सकते में हैं. ऐसे में आपके साथ किसी तरह की धोखाधड़ी न हो, इसलिए ज़रूरी है कि डेबिट कार्ड इस्तेमाल करते समय इन बातों का ख़ास ख़्याल रखें. आइए जानें, डेबिट कार्ड फ्रॉड से बचने के टॉप 10 टिप्स.
1. अपने मोबाइल पर सभी फाइनेंशियल ट्रांज़ैक्शन्स के लिए एसएमएस या ईमेल अलर्ट सिस्टम ज़रूर रखें, ताकि किसी भी तरह के ट्रांज़ैक्शन्स के बारे में आपको तुरंत पता चले.
2. नियमित रूप से बैंक स्टेटमेंट चेक करते रहें.
3. जब तक बहुत ज़रूरी न हो, दूसरे बैंक से ट्रांज़ैक्शन्स न करें. अपना ही बैंक इस्तेमाल करें.
4. नियमित रूप से पिन या पासवर्ड बदलते रहें और अपने कंप्यूटर के एंटी वायरस सिस्टम को अपडेटेड रखें.
5. एटीएम मशीन में पिन नंबर डालते समय मशीन से सटकर खड़े रहें व दूसरे हाथ से कीपैड को ढंककर रखें.
6. एटीएम कार्ड इस्तेमाल करते समय कभी भी अजनबियों की मदद न लें.
7. ट्रांज़ैक्शन कंप्लीट होने के बाद एटीएम से निकलने से पहले कैंसल बटन प्रेस करना न भूलें.
8. डेबिट कार्ड के पीछे लिखे कस्टमर सर्विस फोन नंबर को किसी अलग डायरी में लिखकर रख दें, ताकि खो जाने या चोरी हो जाने पर आप तुरंत उसकी शिकायत कर सकें.
9. अगर आपको एटीएम सेंटर की स्थिति या मशीन संदेहजनक लगे, तो वहां अपना कार्ड बिल्कुल इस्तेमाल न करें, हो सकता है कि वो फेक एटीएम मशीन या सेंटर हो.
10. अगर आपका कार्ड खो जाए या चोरी हो जाए, तो तुरंत अपने बैंक को सूचित करें.
- अनीता सिंह
Link Copied